Columbus

मेरठ सौरभ हत्याकांड में नई गवाही तय, छह माह की प्रेग्नेंट मुस्कान की मेडिकल जांच रिपोर्ट आई सामने

मेरठ सौरभ हत्याकांड में नई गवाही तय, छह माह की प्रेग्नेंट मुस्कान की मेडिकल जांच रिपोर्ट आई सामने

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपित मुस्कान रस्तोगी की मेडिकल जांच में बच्चा स्वस्थ पाया गया। हाईकोर्ट से जमानत की कोशिश जारी है। 19 सितंबर को ड्रम काटने वाले कारीगर की गवाही से केस नया मोड़ लेगा।

Meerut Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपित मुस्कान रस्तोगी की गर्भावस्था को लेकर मेडिकल जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि मुस्कान छह माह की प्रेग्नेंट है और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। बताया जा रहा है कि मुस्कान इस आधार पर हाई कोर्ट से जमानत पाने की कोशिश कर रही है।

19 सितंबर को अहम गवाही

इस केस में अब एक महत्वपूर्ण गवाही होने जा रही है। 19 सितंबर को वह कारीगर अदालत में बयान दर्ज करेगा जिसने नीला ड्रम काटकर सौरभ का शव बाहर निकाला था। इससे पहले केस से जुड़े दुकानदारों की गवाही हो चुकी है। इनमें चाकू, ड्रम और सीमेंट बेचने वाले शामिल थे। इस बार की गवाही को केस के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

मुस्कान और सौरभ का रिश्ता

मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी का सौरभ से 2016 में प्रेम विवाह हुआ था। सौरभ इंद्रानगर का रहने वाला था जबकि मुस्कान ब्रह्मपुरी की रहने वाली है। शादी के बाद दोनों का रिश्ता सामान्य चल रहा था लेकिन इसी बीच मुस्कान की जिंदगी में साहिल शुक्ला की एंट्री हुई। साहिल उसका पुराना सहपाठी था और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।

रिश्ते में दरार और साजिश की शुरुआत

साहिल की एंट्री के बाद मुस्कान और सौरभ के बीच विवाद गहराने लगा। सौरभ इस दौरान कुछ समय के लिए लंदन चला गया। वहीं, साहिल और मुस्कान का रिश्ता और मजबूत हो गया। आरोप है कि इसी साल मार्च में जब सौरभ भारत लौटा तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।

हत्या की रात क्या हुआ

पुलिस की जांच के मुताबिक 3 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में कोफ्ते की सब्जी दी। इसमें नशे की दवा मिलाई गई थी। जब सौरभ बेहोश हो गया तो साहिल और मुस्कान ने मिलकर उसकी चाकू से हत्या कर दी।

शव को नीले ड्रम में छिपाया

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए नीले ड्रम का सहारा लिया। उन्होंने शव को ड्रम में सीमेंट से भरकर सील कर दिया ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद दोनों शिमला, मनाली और कसोल घूमने चले गए। जब वे वापस लौटे तो 18 मार्च को पुलिस ने इस पूरी वारदात का पर्दाफाश किया।

हत्या का मामला सामने आने के बाद से मुस्कान और साहिल दोनों जेल में बंद हैं। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, मुस्कान से अब तक उसका परिवार मिलने नहीं आया है। वहीं साहिल शुक्ला से उसके परिवार वाले मुलाकात के लिए आते रहते हैं। मुस्कान फिलहाल सरकारी वकील के जरिये केस लड़ रही है।

Leave a comment