मध्य प्रदेश के कटनी में अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक राजकुमार चौधरी की सरपंच और उसके परिवार के लोगों ने बेरहमी से पिटाई की। सरपंच के बेटे ने युवक पर पेशाब किया और उसकी मां को भी मारपीट का सामना करना पड़ा।
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में एक दलित युवक के साथ अमानवीय और शर्मनाक घटना सामने आई है। युवकों का आरोप है कि सरपंच और उसके समर्थकों ने उसे बेरहमी से पीटा और उसके ऊपर अपमानजनक हरकत की। घटना का संबंध अवैध खनन का विरोध करने से जुड़ा है, जिसके बाद आरोपियों ने जातिगत गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
गांव में अवैध खनन विरोध को लेकर हड़कंप
पीड़ित युवक राजकुमार चौधरी ने बताया कि वह अपने खेत के पास हो रहे अवैध खनन का विरोध कर रहा था। इसी के चलते गांव के दबंग सरपंच रामानुज पांडेय, उनके पुत्र पवन पांडेय, भतीजा सतीश पांडेय और अन्य लोग आपस में मिलकर उसे पकड़ लिया। आरोप है कि उन्होंने लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से युवक की बेरहमी से पिटाई की।
मामले की गंभीरता यह है कि बीच-बचाव करने आई युवक की मां को भी पकड़कर घसीटा गया और उसकी मारपीट की गई। इस दौरान सरपंच के बेटे पवन पांडेय ने शर्मनाक हरकत करते हुए युवक पर पेशाब कर दिया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
जातिगत गालियां और धमकियां
पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमला करने वालों ने जातिगत गालियां दीं और गांव में लौटने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इतनी पिटाई के कारण उन्हें और उनकी मां को तीन दिन जिला अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज कराना पड़ा। घटना के बाद राजकुमार चौधरी डर के कारण अब गांव लौटने से भी घबराए हुए हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि राजकुमार चौधरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घटना सामाजिक समानता और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित थाने को पूरी जानकारी दी गई है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।