Columbus

MP: गुना में तांत्रिक बाबा की हत्या का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

MP: गुना में तांत्रिक बाबा की हत्या का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के गुना में तांत्रिक बाबा मान सिंह भिलाला की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र को लेकर डर और विवाद था, शव को पेड़ पर लटकाने का प्रयास भी किया गया।

गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में तांत्रिक बाबा मान सिंह भिलाला की हत्या का मामला सामने आया है। फतेहगढ़ थानांतर्गत ग्राम बलखण्‍डी में उनका शव संदिग्ध अवस्था में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने जांच कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुरुआती जांच में हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश भी सामने आई है।

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने पूरे मामले की सूक्ष्म जांच के निर्देश दिए और फतेहगढ़ थाना पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए 20 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया।

हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र का शक

जांच में पता चला कि आरोपियों का मानना था कि मान सिंह के तंत्र-मंत्र की वजह से गांव में कई लोग बीमार हो रहे थे। आरोपी ओजम भिलाला ने यह भी दावा किया कि वे खुद तंत्र-मंत्र की वजह से बीमार हो गए थे और केवल प्रसाद लेने से ठीक हो सकते थे।

तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कई बार मान सिंह को गांव छोड़ने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद उन्होंने हत्या की योजना बनाई और उसे फतेहगढ़ से बलखण्‍डी गांव तक ले जाकर गला दबाकर मार डाला।

मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि बलखण्‍डी गांव के खेत में बहेड़ा के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका है। मौके पर पहुंचे फतेहगढ़ थाना पुलिस ने लाश और आसपास का मोका-मुआयना किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृत्यु का कारण गला दबने से हुआ। इसके अलावा मृतक के सिर, आंख और शरीर में चोट के निशान पाए गए। जांच में मृतक और तीनों आरोपियों के बीच घटना से पहले लगातार संपर्क होने की पुष्टि हुई।

आरोपियों की गिरफ्तारी और हत्या की पूछताछ

फतेहगढ़ थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों ओजम भिलाला, अमर सिंह भिलाला और मुकेश भिलाला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की पूरी योजना का विवरण दिया।

उन्होंने बताया कि मान सिंह को मोटर सायकिल पर बिठाकर बलखण्‍डी गांव के पास ले गए और गले में तोलिया डालकर नीचे गिराया। गिरने से उसके सिर में चोट लगी, फिर खेत में ले जाकर गला दबाकर पेड़ पर लटका दिया।

Leave a comment