Columbus

MP-MLA कोर्ट में आज पेश होंगे राहुल गांधी, लखनऊ में बढ़ी सियासी हलचल, जानिए क्या है पूरा मामला

MP-MLA कोर्ट में आज पेश होंगे राहुल गांधी, लखनऊ में बढ़ी सियासी हलचल, जानिए क्या है पूरा मामला

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज (15 जुलाई 2025) लखनऊ की विशेष MP-MLA अदालत में पेश होने वाले हैं। यह पेशी उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दिए गए कथित बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने भारतीय सैनिकों पर टिप्पणी की थी। कोर्ट ने राहुल गांधी को आरोपी के तौर पर समन जारी किया था। अब पेशी के बाद उनके वकील की ओर से जमानत याचिका दाखिल की जाएगी।

राहुल गांधी की कोर्ट में पेशी को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता जहां उनके समर्थन में जुटे हैं, वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर हमलावर रुख अपना सकता है।

हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

इस मामले में राहुल गांधी ने लखनऊ हाई कोर्ट में समन को रद्द करने की याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी। इसके चलते अब उन्हें आज विशेष एमपी-एमएलए अदालत में पेश होना पड़ रहा है।

यह मामला दरअसल सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मीडिया से बातचीत में भारतीय सैनिकों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

क्या था राहुल गांधी का कथित बयान

शिकायत के अनुसार, राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था, लोग भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाएंगे, लेकिन हमारे जवानों को चीनी सैनिकों ने जो पीटा, उस पर कोई सवाल नहीं करेगा। यह टिप्पणी उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर 2022 को हुई भारत-चीन झड़प के संदर्भ में की थी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह बयान न सिर्फ भारतीय सेना के मनोबल को ठेस पहुंचाता है, बल्कि इससे उनकी व्यक्तिगत भावनाएं भी आहत हुई हैं।

मानहानि के आरोप में कोर्ट ने तलब किया

इस पूरे मामले में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने 11 फरवरी 2025 को सुनवाई के बाद राहुल गांधी को मानहानि के आरोप में तलब किया था। कोर्ट का कहना है कि शिकायत प्रथम दृष्टया विचारणीय है और इसमें सुनवाई की आवश्यकता है।

राहुल गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल ने जानकारी दी कि कोर्ट में पेशी के बाद जमानत याचिका दायर की जाएगी और कानून के तहत पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

Leave a comment