NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को संपन्न हुई। 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया। आंसर की जल्द जारी होगी और रिजल्ट 3 सितंबर को घोषित किया जाएगा।
NEET PG Answer Key 2025: नीट पीजी 2025 परीक्षा 3 अगस्त को सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। अब अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा इंतजार आंसर की और रिजल्ट की है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए NBEMS (National Board of Examinations in Medical Sciences) की ओर से जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। इसके बाद 3 सितंबर 2025 को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
परीक्षा का सफल आयोजन
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन देशभर के 301 शहरों में स्थित 1052 परीक्षा केंद्रों पर हुआ। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली। इस परीक्षा में करीब 2.42 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। परीक्षा का संचालन बिना किसी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के शांतिपूर्वक ढंग से हुआ।
जल्द मिलेगी प्रोविजनल आंसर की
NBEMS की ओर से परीक्षा के कुछ ही दिनों के भीतर प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। यह उत्तर कुंजी ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध करवाई जाएगी। परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर अपने द्वारा दिए गए उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।
ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मिलेगा मौका
आंसर की में अगर किसी उत्तर को लेकर उम्मीदवार को आपत्ति होती है, तो वे निर्धारित तिथियों में उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। NBEMS ऑब्जेक्शन स्वीकार करने के लिए एक विंडो खोलेगा, जिसमें छात्र अपने प्रमाण के साथ उत्तरों पर सवाल उठा सकेंगे।
कैसे डाउनलोड करें NEET PG आंसर की
- सबसे पहले NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'Public Notice' सेक्शन में NEET PG Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी (जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि) दर्ज कर लॉगिन करें।
- उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट की घोषणा 3 सितंबर को
NBEMS द्वारा आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी गई है कि NEET PG 2025 का रिजल्ट 3 सितंबर को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक, कट-ऑफ स्कोर और टॉपर्स की सूची भी शामिल होगी। रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
काउंसिलिंग शेड्यूल और एडमिशन प्रक्रिया
रिजल्ट जारी होने के बाद NBEMS काउंसिलिंग शेड्यूल जारी करेगा। काउंसिलिंग के विभिन्न चरणों के माध्यम से मेडिकल पीजी कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को MCC (Medical Counselling Committee) की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा।