आवाज की रफ़्तार से भी तेजी से उड़नेवाला सुपरसोनिक विमान X - 59
आवाज की रफ़्तार से भी तेजी से उड़नेवाला सुपरसोनिक विमान X - 59, इस विमान की चर्चा तो बहोत पहले से थी पर अब अमेरिकन अंतरिक्ष एजेंसी नासा ( NASA ) ने इसकी कुछ जानकारियों को सार्वजनिक किया है। आइये जानते हैं की इस तेज रफ़्तार सुपरसोनिक विमान में क्या क्या खासियत है।
पहली बार पब्लिक यानी आम लोगों को दिखाया गया
सुपरसोनिक विमान X - 59 को पहली बार पब्लिक यानी आम लोगों को दिखाया गया है, ये विमान उतना भी छोटा नहीं है, विमान के विंग्स यानी की पंखो की चौड़ाई 10 मीटर है और विमान की कुल लम्बाई 30 मीटर, मतलब की ये एक ठीकठाक साइज का विमान है जो आवाज की गति यानी की ( soundspeed ) से भी तेजी से उड़ सकता है।
कितनी आवाज और कितनी ऊंचाई और क्या होगी स्पीड
सुपरसोनिक विमान X - 59, आवाज की गति यानी की ( soundspeed ) से भी तेजी से उड़ेगा, नासा ( NASA ) ने इसे बनाने में अपने ( Quiet SuperSonic Technology ) का इस्तेमाल किया है जिसके कारण इसमें आवाज बहोत ही कम होगी, जैसे मान लीजिये किसी ने अपने कार का दरवाजा बंद किया हो।
जो भी जानकारियां अब तक सार्वजनिक की गई है उनके अनुसार, सुपरसोनिक विमान X - 59, की उड़ने की ऊंचाई होगी सोलह हजार मीटर ( 16000 ) और सुपरसोनिक विमान X - 59, की रफ़्तार होगी पंद्रह हजार किलोमीटर प्रतिघंटा ( 15000 km/h ) है न कमाल की चीज अगर ये नार्मल फ्लाइट की जगह ले ले तो सोंचिये कितनी जल्दी हम कहीं से भी भारत पहुँच सकतें हैं, और कहीं भी जा सकते हैं, हो सकता है एक दिन ऐसा सचमुच संभव हो, पर अभी वो दिन दूर है।
23 साल पहले ही वजूद में आ चूका था सुपरसोनिक विमान
सुपरसोनिक विमान कोई एकदम नई चीज नहीं है, सुपरसोनिक विमान 23 साल पहले ही वजूद में आ चूका है, पेरिस, लंदन, और नूयार्क के बिच पहले सुपरसोनिक विमान ने उड़ान भरी हुई है, पुरानी खबरों और रिसर्च से पता चलता है की सन 2000 में सुपरसोनिक विमान में पेरिस में एक हादसा हुआ था जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी। गहन जांच के बाद सन 2003 में उस सुपरसोनिक विमान की उड़ान बंद कर दी गई थी। हमने ये भी पाया की अमेरिका ने अपने हवाई क्षेत्र में सुपरसोनिक विमानों के उड़ान पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया हुआ है .
ये बात बिस साल से भी ज्यादा पुरानी है, तब की तकनीक और मौजूदा तकनीक में बहोत ज्यादा अंतर है और तब के मुकाबले आज सुपरसोनिक विमान के भविष्य में और ज्यादा विकसित होने को लेकर भरोसा ज्यादा किया जा सकता है।
subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना [email protected] पर भेज सकतें है।
Ram Kishan
- Thu, 25 Jan 2024test message by ram