Columbus

इटली को 5 - 1 से मात देकर, भारतीय महिला टीम पहुंची सेमीफाइनल में

इटली को 5 - 1 से मात देकर, भारतीय महिला टीम पहुंची सेमीफाइनल में
अंतिम अपडेट: 18-01-2024

इटली को 5 - 1 से मात देकर, भारतीय महिला टीम पहुंची सेमीफाइनल में 

झारखण्ड के रांची में चल रहे महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट में भारत ने इटली पर 5-1 के स्कोर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

उदिता दुहान के किया शानदार प्रदर्शन 

इटली के खिलाफ मैच में 26 साल की उदिता दुहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल किए। यह उदिता का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारत ने इटली पर निर्णायक जीत के साथ FIH Women Olympic Qualifiers के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली और पेरिस का टिकट हासिल करने के एक कदम और करीब पहुंच गया। भारत के लिए उदिता (पहले और 55वें मिनट में), दीपिका (41वें), सलीमा टेटे (45वें) और नवनीत कौर (53वें मिनट) ने गोल का योगदान दिया। इटली का एकमात्र गोल कैमिला माचिन ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। भारत ने इटली को जीत के माध्यम से मुँह तोड़ जवाब दिया है। 

सलीमा टेटे और नवनीत कौर ने भी छुड़ाए इटली के पसीने 

इसके बाद 45वें मिनट में तेज और फुर्तीली खिलाड़ी सलीमा टेटे ने फील्ड गोल कर टीम की बढ़त को और मजबूत कर दिया। 53वें मिनट में नवनीत कौर ने चौथा गोल किया और 55वें मिनट में उदिता ने अपना दूसरा और टीम के लिए पांचवां गोल दर्ज किया। इटली अपना एकमात्र गोल 60वें मिनट में कैमिला माचिन के पेनल्टी कॉर्नर पर करने में ही सफल रहा, यदि वह गोल ना होता तो भारत 5 शून्य से यह जीत दर्ज करता।

लीग में अपना पहला मुकाबला अमेरिका से हारा था भारत 

अपने पहले ही मैच में अमेरिका के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की।  इसके बाद भारत ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड जैसी एक मजबूत टीम को 3-1 से हराया। आख़िरकार आखिरी मैच में इटली को हराकर टीम ने सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मंगलवार को हुए चार मुकाबलों के बाद चार सेमीफाइनलिस्ट का फैसला हुआ। भारत का मुकाबला अब जर्मनी से होगा, जबकि जापान का मुकाबला अमेरिका से होगा। Semifinals में जितने वाली टीम्स के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। 

अब जर्मनी से होगा भारत का मुकाबला 

भारतीय महिला टीम ने पूल बी में दो मैच जीतकर 6 अंकों के साथ America के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। अमेरिका ने लगातार अपने तीनों मैच जीते हैं। गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना जर्मनी से होगा, जो पूल ए में टॉप पर मौजूद है। इस बीच, अमेरिका का मुकाबला जापान के साथ होगा।

Manoj Lakhe

- Thu, 25 Jan 2024

Good Keep it up

Leave a comment