आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई बार लोगों को तब पता चलता है कि उनके नाम पर लोन लिया गया है जब उन्हें बैंक से रिकवरी कॉल आती है या उनका क्रेडिट स्कोर अचानक गिर जाता है। खासकर अगर आपने कहीं पर पैन कार्ड की कॉपी दी है, तो यह खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
बिना जानकारी के आपके नाम पर फर्जी लोन लेना आज के समय में साइबर अपराधियों के लिए कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है। पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति आपके नाम से लोन ले सकता है, जिससे आपकी आर्थिक साख पर सीधा असर पड़ सकता है।
ऐसे करें ऑनलाइन जांच:
- सबसे पहले किसी क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाएं। जैसे कि CIBIL (www.cibil.com), Experian (www.experian.in), या CRIF High Mark (www.crifhighmark.com)।
- वेबसाइट खोलने के बाद “Get Your Credit Report” या “Check Your Credit Score” जैसे विकल्प पर क्लिक करें।
- अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना पैन नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आप लॉगिन कर पाएंगे।
- लॉगिन करने के बाद आपकी क्रेडिट रिपोर्ट खुल जाएगी। इस रिपोर्ट में आप देख पाएंगे कि आपके नाम पर कौन-कौन से लोन एक्टिव हैं और किस तारीख को कब लिया गया है।
केवल पैन कार्ड से पता लगाएं कि कोई लोन है या नही
अगर आपको शक है कि आपके नाम पर किसी ने फर्जी लोन लिया है, तो आप इसे अपने पैन कार्ड के जरिए घर बैठे चेक कर सकते हैं। इसके लिए किसी एजेंट की मदद लेने की जरूरत नहीं होती। आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके खुद जांच कर सकते हैं।
रिपोर्ट में फर्जी लोन नजर आए तो क्या करें
अगर आपकी रिपोर्ट में कोई ऐसा लोन दिख रहा है, जो आपने कभी नहीं लिया, तो आपको तुरंत सतर्क होने की जरूरत है। इस स्थिति में आपको कई जगह शिकायत करनी होती है ताकि इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर और भविष्य की आर्थिक योजनाओं पर न पड़े।
बैंक या फाइनेंस कंपनी को दें जानकारी
सबसे पहले उस बैंक या फाइनेंस कंपनी से संपर्क करें, जिससे वह लोन लिया गया है। वहां जाकर एक लिखित शिकायत दें कि यह लोन आपने नहीं लिया है और यह धोखाधड़ी है। शिकायत के साथ अपना पहचान पत्र और पैन कार्ड की कॉपी जरूर लगाएं।
साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराएं शिकायत
यह मामला पूरी तरह से डिजिटल फ्रॉड से जुड़ा होता है, इसलिए आपको नजदीकी साइबर क्राइम सेल में इसकी एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए। आप चाहें तो सरकार के ऑनलाइन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करते समय सभी जरूरी दस्तावेज साथ में अपलोड करें।
पैन कार्ड खो गया हो तो तुरंत करें यह काम
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है, तो इसकी तुरंत सूचना आयकर विभाग को दें। इसके अलावा नया पैन कार्ड बनवाएं और पुराने को ब्लॉक कराएं ताकि उसका गलत इस्तेमाल न हो सके।
पुराने पैन की कॉपी कहीं दी थी तो हो सकते हैं लापरवाह कदम की सजा
कई बार लोग सिम कार्ड, बैंक अकाउंट या अन्य जगहों पर पैन कार्ड की कॉपी देते समय सावधानी नहीं बरतते। ऐसे में अगर वह कॉपी गलत हाथों में पहुंच जाए, तो उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
जो लोग जालसाज होते हैं, वे फर्जी दस्तावेज बनाकर आसानी से आपके नाम से लोन लेने की कोशिश करते हैं और कई बार सफल भी हो जाते हैं। इसलिए यदि आपने कभी किसी एजेंट या अनजान व्यक्ति को पैन कार्ड की कॉपी दी है, तो सतर्क रहें।
हर छह महीने में जांचें क्रेडिट रिपोर्ट
अगर आप अपनी क्रेडिट हेल्थ को लेकर सजग रहना चाहते हैं, तो हर छह महीने में एक बार अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करें। इससे न केवल आपको अपने पुराने लोन की स्थिति पता चलेगी, बल्कि अगर किसी ने आपके नाम से फर्जी लोन लिया है तो उसकी जानकारी समय पर मिल जाएगी।
ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं सामने
देशभर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां लोगों को उनके नाम पर लिए गए फर्जी लोन की जानकारी तब मिली जब बैंक ने रिकवरी शुरू की। कुछ मामलों में पीड़ितों को सालों तक कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। इस वजह से अब लोग पहले से सतर्क हो रहे हैं।