Pune

फातिमा सना शेख का मजेदार खुलासा: 'आप जैसा कोई' के निर्देशक विवेक सोनी को कहा 'पागल', BTS तस्वीरों में दिखी खास बॉन्डिंग

फातिमा सना शेख का मजेदार खुलासा: 'आप जैसा कोई' के निर्देशक विवेक सोनी को कहा 'पागल', BTS तस्वीरों में दिखी खास बॉन्डिंग

'दंगल' फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'आप जैसा कोई' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में फातिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं।

Fatima Sana Shaikh: 'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आप जैसा कोई' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में फातिमा फिल्म के निर्देशक विवेक सोनी के साथ नजर आ रही हैं और इन तस्वीरों के साथ उन्होंने निर्देशक के लिए बेहद दिलचस्प अंदाज में लिखा कि 'ये इंसान पागल है।'

फातिमा सना शेख ने विवेक सोनी के लिए लिखी खास पोस्ट

फातिमा सना शेख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'आप जैसा कोई' फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई BTS (Behind The Scenes) तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह फिल्म के निर्देशक विवेक सोनी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए फातिमा ने लिखा- अपनी रोजाना की सेल्फी से लेकर तुम्हारे अलग-अलग अंदाज को मैं आज तक नहीं समझ पाई हूं। तुम्हारे साथ काम करना किसी दिलचस्प सफर जैसा है। तुम बॉलीवुड के चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया हो। मुझे नहीं पता कैसे तुम्हें हर सीन, हर गाना याद रहता है। सच में, तुम पागल हो।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि तुम्हारे अंदर किसी साधु जैसी शांति है। इस फिल्म में मुझे 'मधु' बनाने और मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद। तुम्हारी इस जादुई दुनिया का हिस्सा बनकर बेहद अच्छा अनुभव रहा।

'आप जैसा कोई' में नजर आई फातिमा और माधवन की जोड़ी

फातिमा सना शेख की फिल्म 'आप जैसा कोई' हाल ही में 11 जुलाई 2025 को Netflix पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आर माधवन नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है, वहीं इसके निर्माता करण जौहर, अदार पूनावाला सहित कई अन्य नामचीन प्रोड्यूसर हैं।

फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी उम्र और प्रोफेशन में काफी अंतर होता है, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार पनपने लगता है। इस फिल्म को खास तौर पर युवाओं और ओटीटी दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

विवेक सोनी के साथ फातिमा की शानदार केमिस्ट्री

फातिमा और विवेक सोनी की BTS तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों के बीच सेट पर जबरदस्त तालमेल रहा। फातिमा के मजेदार अंदाज में लिखे पोस्ट से यह भी पता चलता है कि निर्देशक विवेक सोनी अपने यूनिक स्टाइल और परफेक्शन के लिए टीम में काफी चर्चित रहे हैं। इससे पहले विवेक सोनी 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' जैसी फिल्म से भी अपनी पहचान बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने यंग जेनरेशन की कहानियों को बड़े ही सरल और प्रभावशाली ढंग से पर्दे पर उतारा था।

फातिमा सना शेख के फैंस के लिए अच्छी खबर यह भी है कि वह जल्द ही एक और नई फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी कर रहे हैं। इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा मुख्य भूमिका में होंगे। 'गुस्ताख इश्क' की कहानी प्रशांत झा और विभु पुरी द्वारा लिखी गई है, और इसे साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा फातिमा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी लगातार सक्रिय हैं और उनकी लोकप्रियता हर प्रोजेक्ट के साथ बढ़ती जा रही है।

Leave a comment