Pune

PhysicsWallah IPO जल्द लॉन्च! ₹3820 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानिए कब और कैसे करें निवेश

PhysicsWallah IPO जल्द लॉन्च! ₹3820 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानिए कब और कैसे करें निवेश

एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) अगले कुछ हफ्तों में अपना ₹3,820 करोड़ का IPO लॉन्च कर सकती है। इसमें ₹3,100 करोड़ के नए शेयर और ₹720 करोड़ के OFS शामिल होंगे। कंपनी लगभग $5 अरब की वैल्यूएशन का लक्ष्य रख रही है। जुटाई गई राशि मार्केटिंग, नए सेंटर्स और सहायक कंपनी जाइलम लर्निंग में निवेश पर खर्च होगी।

PhysicsWallah IPO: भारत की यूनिकॉर्न एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) जल्द ही शेयर बाजार में उतरने जा रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले कुछ हफ्तों में ₹3,820 करोड़ का IPO लॉन्च कर सकती है, जिसमें ₹3,100 करोड़ के नए शेयर और ₹720 करोड़ के ऑफर फॉर सेल शामिल होंगे। कंपनी $5 अरब की वैल्यूएशन का लक्ष्य रख रही है। IPO से जुटाई गई रकम का उपयोग मार्केटिंग, ऑफलाइन सेंटर्स, लीज पेमेंट और जाइलम लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा।

IPO से जुटाए जाएंगे 3820 करोड़ रुपये

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, PhysicsWallah ने हाल ही में संभावित निवेशकों से मुलाकात की है और IPO की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगी है। कंपनी के IPO में 3100 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल होंगे, जबकि 720 करोड़ रुपये के शेयर मौजूदा निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। इसका मतलब है कि कंपनी के पुराने निवेशक भी अपने कुछ शेयर बाजार में बेचेंगे।

कौन-कौन बेचेंगे अपने शेयर

PhysicsWallah के फाउंडर अलख पांडेय और प्रतीक माहेश्वरी भी इस ऑफर फॉर सेल का हिस्सा होंगे। ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, फिलहाल दोनों फाउंडर्स के पास कंपनी में लगभग 40.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा वेस्टब्रिज कैपिटल के पास 6.41 प्रतिशत और हॉर्नबिल कैपिटल के पास 4.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी में इन दोनों वेंचर कैपिटल फर्म्स का शुरुआती निवेश रहा है, जिसने PhysicsWallah की तेजी से हुई ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है।

फंड का इस्तेमाल कहां होगा

IPO से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा कंपनी अपने बिजनेस एक्सपेंशन में लगाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन पर खर्च किए जाएंगे। वहीं 548 करोड़ रुपये मौजूदा ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स की लीज पेमेंट पर इस्तेमाल होंगे। इसके अलावा नए लर्निंग सेंटर्स के लिए 460 करोड़ रुपये और इसकी सहायक कंपनी जाइलम लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए लगभग 471 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे।

सेबी से मिल चुकी है मंजूरी

PhysicsWallah ने मार्च 2025 में कॉन्फिडेंशियल रूट से सेबी के पास अपना ड्राफ्ट दाखिल किया था। जुलाई में सेबी ने इसे मंजूरी दी और कंपनी ने सितंबर 2025 में अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) भी जमा किया। अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नवंबर या दिसंबर 2025 तक अपना IPO लॉन्च कर देगी।

तेजी से बढ़ रहा है फिजिक्सवाला का यूजर बेस

PhysicsWallah ने पिछले कुछ सालों में एडटेक मार्केट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के पास 44.6 लाख पेड यूजर्स थे। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच 59 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ा है। सितंबर 2024 में कंपनी ने 2.8 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 21 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाया था। अब कंपनी की नजर 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर है।

PhysicsWallah बनेगा पहला भारतीय एडटेक स्टार्टअप जो शेयर बाजार में उतरेगा

PhysicsWallah भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाला पहला एडटेक स्टार्टअप बनने जा रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कुल राजस्व 1940 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसे लगभग 1130 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसके बावजूद, कंपनी की लोकप्रियता और यूजर बेस तेजी से बढ़ रहे हैं, जो इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बना सकता है।

इस IPO के जरिए PhysicsWallah न केवल अपनी फंडिंग स्ट्रक्चर को मजबूत करना चाहता है, बल्कि भारतीय एडटेक इंडस्ट्री में एक नया माइलस्टोन भी स्थापित करने जा रहा है।

Leave a comment