Pune

पुतिन से नाराज ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया पैट्रियट मिसाइल का समर्थन, यूक्रेन को मिली 'एयर डिफेंस ब्रह्मास्त्र' की ताकत

पुतिन से नाराज ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया पैट्रियट मिसाइल का समर्थन, यूक्रेन को मिली 'एयर डिफेंस ब्रह्मास्त्र' की ताकत

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की और यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने का समर्थन किया। उन्होंने पुतिन की नीतियों से नाराजगी जताई और ड्रोन डील का भी खुलासा किया।

Patriot Missile: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में नया मोड़ तब आया जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में ट्रंप ने यूक्रेन को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस बातचीत की जानकारी दी और बताया कि उन्होंने अमेरिकी ड्रोन निर्माता कंपनी के साथ एक समझौता भी किया है।

ड्रोन डील और सैन्य सहयोग की दिशा में बढ़ा कदम

जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका की एक प्रमुख ड्रोन निर्माण कंपनी के साथ यूक्रेन ने रणनीतिक समझौता किया है। यह डील यूक्रेन की निगरानी और लक्ष्य भेदन क्षमताओं को मजबूत करेगी। इस समझौते से यह संकेत मिलता है कि अमेरिका की निजी सैन्य कंपनियां भी अब यूक्रेन की रक्षा तैयारियों में सहयोग कर रही हैं।

ट्रंप ने जताई पुतिन से नाराजगी

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रुख से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि पुतिन युद्ध समाप्त करने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं और यह स्थिति निंदनीय है। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह पिछली बातचीत में पुतिन के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। उनका मानना है कि पुतिन जानबूझकर युद्ध को खींचना चाहते हैं।

यूक्रेन के लिए क्यों जरूरी है पैट्रियट मिसाइल सिस्टम

ट्रंप ने इस बातचीत में यूक्रेन को अमेरिका के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम 'पैट्रियट मिसाइल' की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मजबूती देगा और रूस की मिसाइल हमलों से रक्षा कर सकेगा।

क्या है पैट्रियट मिसाइल सिस्टम

पैट्रियट (PATRIOT - Phased Array Tracking Radar to Intercept of Target) एक उच्च क्षमता वाला एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे अमेरिका की कंपनी Raytheon Technologies ने विकसित किया है। यह सिस्टम दुश्मन के मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से बचाव के लिए इस्तेमाल होता है।

पैट्रियट मिसाइल सिस्टम की प्रमुख खूबियां

  • यह सिस्टम 5,000 किलोमीटर तक दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रख सकता है।
  • मिसाइल की गति 5,800 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक होती है।
  • यह मल्टी टारगेट पर काम करने में सक्षम है यानी एक साथ कई मिसाइल या ड्रोन को निशाना बना सकता है।
  • यह हवाई सुरक्षा के लिए 'एयर शील्ड' की तरह काम करता है।

यूक्रेन के लिए यह सिस्टम क्यों है गेमचेंजर

रूस द्वारा लगातार किए जा रहे हवाई हमलों से यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती रही है। पैट्रियट मिसाइल सिस्टम रूस की क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर सकता है। इससे यूक्रेन की रक्षा प्रणाली और अधिक मजबूत होगी।

Leave a comment