Columbus

अजब घटना: खेत में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया — वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

अजब घटना: खेत में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया — वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

सुलतानपुर / धनपतगंज – ग्रामीणों को खेत में एक भयावह दृश्य देखने को मिला, जब एक विशाल अजगर ने नीलगाय के एक बच्चे को पूरी तरह से निगल लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया। घटना से इलाके में तहलका मच गया है।

घटना की जानकारी

खेत में काम कर रहे किसान आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि लगभग 8 फीट लंबे अजगर ने नीलगाय के बच्चे को अपनी लपेट में लिया हुआ था। घबराए किसान ने डायल 112 पर सूचना दी, इसके बाद वन विभाग की टीम को तुरंत बुलाया गया। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर वन विहार में छोड़ा।

डीएफओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि वन अमले को सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेजी गई थी। ग्रामीणों के अनुसार बोधि तालाब और आसपास की झाड़ियों में अक्सर जंगली जानवर दिखाई देते हैं। लेकिन खुले खेत में अजगर का दिखना चिंता का विषय है।

Leave a comment