Pune

Q1 में मोतीलाल ओसवाल ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए 1430 करोड़ के मुनाफे की वजह

Q1 में मोतीलाल ओसवाल ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए 1430 करोड़ के मुनाफे की वजह

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अपने कारोबार का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने अप्रैल से जून तिमाही (Q1) में 40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,430 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह अब तक की सबसे ऊंची कमाई मानी जा रही है। कंपनी की इस सफलता में खास योगदान उसके एसेट मैनेजमेंट, वेल्थ मैनेजमेंट और कैपिटल मार्केट सेगमेंट का रहा।

कंपनी की कुल नेट ऑपरेटिंग इनकम 24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,412 करोड़ रुपये रही है, जबकि टैक्स के बाद ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21 प्रतिशत बढ़कर 522 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

म्यूचुअल फंड कारोबार ने दिखाई जबरदस्त तेजी

मोतीलाल ओसवाल के म्यूचुअल फंड बिजनेस में भी शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी का म्यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 90 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले कुछ समय में SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान में लोगों की बढ़ती रुचि से भी कंपनी को फायदा हुआ है।

एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट डिवीजन की आमदनी 46 प्रतिशत बढ़कर 560 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे होने वाला मुनाफा 43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 224 करोड़ रुपये रहा। ये आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि इस सेगमेंट में ग्राहक तेजी से जुड़ रहे हैं और निवेश का ट्रेंड भी बढ़ रहा है।

ग्राहकों की संख्या में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की ग्राहक संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 1.36 करोड़ को पार कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी की सलाह के तहत निवेश की राशि यानी एसेट्स अंडर एडवाइस 6.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई है।

कंपनी की नेटवर्थ भी इस तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 12,537 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 48 प्रतिशत रहा है, जो कंपनी के मजबूत और स्थिर प्रदर्शन को दर्शाता है।

कैपिटल मार्केट और इन्वेस्टमेंट इनकम ने भी निभाई बड़ी भूमिका

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि कंपनी की “ट्विन इंजन ग्रोथ स्ट्रैटजी”  यानी उसका मुख्य बिजनेस और निवेश से होने वाली आय  इस शानदार तिमाही प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह बनी। कंपनी ने अपनी इनवेस्टमेंट इनकम में भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है, जिससे कुल मुनाफे को बल मिला है।

कैपिटल मार्केट सेगमेंट जिसमें इक्विटी ब्रोकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन सेवाएं शामिल हैं, वहां भी मजबूती से कारोबार हुआ है। निवेशकों की दिलचस्पी शेयर बाजार में लगातार बनी हुई है, जिससे ट्रेडिंग और डीलिंग वॉल्यूम दोनों बढ़े हैं।

एमडी और सीईओ मोतीलाल ओसवाल ने क्या कहा

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजे उनके लिए ऐतिहासिक रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने अब तक का सबसे ज़्यादा प्रॉफिट कमाया है। हमारे सभी बिजनेस सेगमेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन हुआ है। ये आंकड़े भारत में फाइनेंशियल सेविंग्स के बढ़ते चलन को दर्शाते हैं और ये दिखाते हैं कि हम इस क्षेत्र में कितनी गहराई और विशेषज्ञता के साथ काम कर रहे हैं।”

उनका मानना है कि भारत की तेजी से बढ़ती मिडल क्लास और युवाओं का वित्तीय जागरूक होना कंपनी के लिए आगे भी बड़े अवसर पैदा करेगा।

शेयर बाजार और रिटेल निवेशकों से मिल रहा सपोर्ट

पिछले एक साल में शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना रहा है। निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड, PMS और वेल्थ मैनेजमेंट सेवाओं में बढ़ा है। इसी का फायदा मोतीलाल ओसवाल को मिला है। SIP के ज़रिए निवेश करने वालों की संख्या भी बढ़ी है, जिससे कंपनी को हर महीने स्थायी आमदनी का रास्ता मिला है।

बाजार में मौजूद अनिश्चितताओं के बावजूद निवेशकों का रुझान इक्विटी और लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट की तरफ बना हुआ है। इससे मोतीलाल ओसवाल जैसे फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म्स को लगातार ग्रोथ मिल रही है।

कंपनी की मजबूत पकड़ और विस्तार योजनाएं

कंपनी ने बताया कि वह भविष्य में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और टेक्नोलॉजी में निवेश बढ़ाएगी ताकि और अधिक रिटेल ग्राहकों तक अपनी सेवाएं पहुंचा सके। कंपनी की योजना है कि मेट्रो से लेकर छोटे शहरों तक अपना नेटवर्क मजबूत किया जाए।

इसके अलावा, कंपनी HNI यानी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए भी प्राइवेट वेल्थ सर्विसेज को और मजबूत बनाने पर काम कर रही है। डिजिटल वेल्थ मैनेजमेंट, ऐप-बेस्ड इनवेस्टमेंट सॉल्यूशन और रोबो एडवाइजरी जैसे नए फीचर्स पर कंपनी का खास फोकस है।

सेक्टोरल रुझानों का फायदा भी मिला

फाइनेंशियल सेक्टर में बीते कुछ महीनों से पॉजिटिव सेंटिमेंट देखने को मिला है। बाजार में आईपीओ की बढ़ती गतिविधियां, निवेशकों की जागरूकता, रिटेल भागीदारी में इजाफा और सरकार की ओर से डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिए जाने से भी कंपनियों को बड़ा लाभ हो रहा है।

मोतीलाल ओसवाल जैसे बड़े खिलाड़ियों ने इस माहौल का भरपूर फायदा उठाया है। कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में वह अपने हर बिजनेस सेगमेंट में मजबूती से विस्तार की दिशा में काम करेगी।

Leave a comment