Pune

Radhika Yadav Murder: टेनिस कोच राधिका यादव की हत्या में नया मोड़, फर्जी निकली अकादमी

Radhika Yadav Murder: टेनिस कोच राधिका यादव की हत्या में नया मोड़, फर्जी निकली अकादमी

गुरुग्राम में टेनिस कोच राधिका यादव की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पिता दीपक ने उसे चार गोलियां मारीं। अकादमी फर्जी थी, वह कोर्ट किराए पर लेकर टेनिस सिखाती थी।

Radhika Yadav Murder: गुरुग्राम में राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि राधिका की कोई अपनी टेनिस अकादमी नहीं थी, बल्कि वह किराए के कोर्ट पर बच्चों को टेनिस सिखा रही थी।

किराए पर ले रखा था टेनिस कोर्ट

शुरुआत में कहा गया था कि राधिका यादव की खुद की टेनिस अकादमी थी। लेकिन जांच में सामने आया है कि वह गुरुग्राम के सेक्टर 56 में एक सरकारी जमीन पर बने टेनिस कोर्ट को किराए पर लेकर बच्चों को टेनिस सिखाती थी। यह कोर्ट सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के पास ही स्थित था।

पिता को न्यायिक हिरासत में भेजा

राधिका यादव की हत्या के आरोपी पिता दीपक यादव को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही चार्जशीट तैयार की जाएगी।

पोस्टमार्टम में निकली चौथी गोली

हत्या के बाद पुलिस ने दावा किया था कि राधिका को तीन गोलियां मारी गईं। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के इस दावे को गलत साबित कर दिया। मेडिकल बोर्ड की तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में राधिका के शरीर से चार गोलियां बरामद की गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, तीन गोलियां पीछे से और एक गोली साइड से मारी गई थी। सभी गोलियां शरीर में ही फंसी रह गई थीं।

म्यूजिक वीडियो से जुड़े सवाल

हत्या के अगले दिन सोशल मीडिया पर राधिका यादव और एक म्यूजिशियन इनामुल का पुराना म्यूजिक वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो में दोनों के बीच रोमांटिक सीन हैं। वीडियो लगभग एक साल पुराना बताया जा रहा है।

वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़ने लगे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस एंगल की पुष्टि नहीं की जा सकती। जांच जारी है और सभी संभावित एंगल को खंगाला जा रहा है।

इनामुल ने क्या कहा?

कुछ मीडिया चैनलों ने म्यूजिशियन इनामुल से बातचीत की, जो वायरल हो रहे वीडियो में राधिका के साथ नजर आ रहे हैं। पूछताछ में इनामुल ने बताया कि उनका राधिका से कोई गहरा संपर्क नहीं था और वे अब संपर्क में भी नहीं थे।

हत्या का असली कारण क्या?

गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रहने वाली और राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी रह चुकी राधिका यादव की हत्या उसके ही पिता दीपक यादव ने कर दी। पुलिस के अनुसार, पिता को समाज की बातों और बदनामी का डर सता रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि यह सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या सिर्फ समाज के ताने ही इस हत्या की वजह थे या इसके पीछे कोई और गहरी वजह छिपी है।

जांच के कई पहलू

पुलिस जांच में अभी कई मोड़ आ सकते हैं। परिवार, दोस्तों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच हो रही है। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि राधिका की निजी जिंदगी में ऐसी कौन-सी बातें थीं, जो पिता को इस हद तक ले गईं।

Leave a comment