Pune

राज्यसभा में शतक से एक कदम दूर BJP, NDA की ताकत और भी मजबूत

राज्यसभा में शतक से एक कदम दूर BJP, NDA की ताकत और भी मजबूत

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब राज्यसभा में अपने 100 सांसदों का शतक पूरा करने से सिर्फ एक कदम दूर है। जैसे ही पार्टी के खाते में एक और सीट जुड़ती है, बीजेपी राज्यसभा में 100 सांसदों वाली पहली पार्टी बन जाएगी।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्यसभा में अपने 100वें सदस्य के बेहद करीब पहुंच गई है। यदि एक और सीट बीजेपी के खाते में आती है, तो यह पार्टी राज्यसभा में अपने शतक को पूरा कर लेगी। यह न केवल पार्टी के लिए बल्कि एनडीए गठबंधन (NDA) के लिए भी एक बड़ी कामयाबी होगी, क्योंकि इससे सरकार के लिए कानून पास कराना और विधायी कामकाज में रुकावटों को दूर करना और भी आसान हो जाएगा। 

वर्तमान समय में राज्यसभा की कुल 245 सीटों में से 240 सीटों पर सदस्य मौजूद हैं। राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 121 है, जबकि एनडीए पहले ही इस आंकड़े से आगे निकल चुका है।

राज्यसभा में बीजेपी का मौजूदा आंकड़ा

फिलहाल राज्यसभा में BJP के 99 सांसद हैं। एनडीए के अन्य घटक दलों की बात करें तो जेडीयू और एआईएडीएमके के पास 4-4 सदस्य हैं। तीसरे नंबर पर एनसीपी (अजित पवार गुट) है जिसके पास 3 सांसद हैं। इसके अलावा तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और दो निर्दलीय सांसद भी एनडीए के साथ हैं। एनडीए को बाहर से समर्थन देने वाले 11 और सांसद हैं।

इस तरह राज्यसभा में एनडीए के कुल 125 सांसद हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 4 ज्यादा हैं। इससे केंद्र सरकार के लिए किसी भी महत्वपूर्ण बिल को पास कराना आसान हो गया है।

राज्यसभा का वर्तमान गणित - NDA बनाम INDIA गठबंधन

NDA के आंकड़े (कुल 125 सांसद)

  • BJP: 99
  • JDU: 4
  • AIADMK: 4
  • NCP (अजित पवार): 3
  • TDP: 2
  • निर्दलीय: 2
  • बाहर से समर्थन: 11

INDIA गठबंधन के आंकड़े (कुल 85 सांसद)

  • कांग्रेस: 27
  • टीएमसी (TMC): 13
  • डीएमके (DMK): 10
  • आप (AAP): 9
  • राजद (RJD): 5
  • सीपीआई (एम): 4
  • सपा (SP): 4
  • झामुमो (JMM): 3
  • शिवसेना (UBT): 2
  • एनसीपी (शरद पवार गुट): 2
  • सीपीआई: 2
  • IUML: 2
  • केरल कांग्रेस (M): 1
  • निर्दलीय: 1

थर्ड फ्रंट का आंकड़ा (कुल 20 सांसद)

ये पार्टियां ना तो एनडीए में शामिल हैं और ना ही INDIA गठबंधन में, लेकिन इनकी भूमिका कई बार अहम हो जाती है।

  • वाईएसआर कांग्रेस (YSRCP): 7
  • बीजेडी (BJD): 7
  • बीआरएस (BRS): 4
  • बीएसपी (BSP): 1
  • एमडीएमके (MDMK): 1

BJP के लिए क्यों अहम है यह 'राज्यसभा शतक'

भले ही लोकसभा में बीजेपी का बहुमत पहले से पक्का हो, लेकिन राज्यसभा में अब तक पार्टी कभी 100 के आंकड़े तक नहीं पहुंची थी। राज्यसभा में शतक पूरा होते ही बीजेपी को विधायी कार्य में और भी आसानी होगी। विपक्ष अगर हंगामा करता है, तो भी बहुमत के बूते केंद्र सरकार आसानी से संविधान संशोधन, कानून पास या नीति बदलाव कर सकेगी।

कांग्रेस और विपक्ष की स्थिति कमजोर

विपक्षी INDIA गठबंधन के पास सिर्फ 85 सांसद हैं। कांग्रेस के पास महज 27 सीटें हैं जो बीजेपी के मुकाबले लगभग एक तिहाई भी नहीं हैं। टीएमसी, डीएमके, आप जैसी पार्टियां जरूर संख्या में हैं, लेकिन केंद्र के मुकाबले उनकी स्थिति कमजोर ही है। एनडीए के पास पहले से ही बहुमत से ज्यादा सांसद हैं, ऐसे में 100 का आंकड़ा छूना राजनीतिक रूप से बड़ा संदेश होगा। इससे सरकार को अपनी नीतियों को लागू करने और विपक्ष के विरोध के बावजूद आगे बढ़ने का स्पष्ट जनादेश मिलेगा।

Leave a comment