Columbus

Ravichandran Ashwin: चोटिल होकर बिग बैश लीग 2025 से बाहर, इतिहास रचने से चूके

Ravichandran Ashwin: चोटिल होकर बिग बैश लीग 2025 से बाहर, इतिहास रचने से चूके

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आगामी बिग बैश लीग (BBL) सीजन 15 से अपना नाम वापस ले लिया है। अश्विन ने यह फैसला घुटने की चोट के चलते लिया है, जो उन्हें हाल ही में चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान लगी थी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बिग बैश लीग (BBL) सीजन 15 से अपना नाम वापस ले लिया है। यह फैसला उन्होंने घुटने की चोट (knee injury) के कारण लिया है। अश्विन ने इस सीजन के लिए सिडनी थंडर (Sydney Thunder) टीम से करार किया था, और वे बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने वाले थे। लेकिन दुर्भाग्यवश, चोट के चलते उन्हें यह ऐतिहासिक मौका छोड़ना पड़ा।

चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट

अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए बताया कि चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई थी। उन्होंने लिखा, आगामी सीजन के लिए ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट लगी। डॉक्टरों ने मुझे रिकवरी और रिहैब की सलाह दी है। इसी कारण मैं बिग बैश लीग 15 में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। यह मेरे लिए बहुत कठिन फैसला है, क्योंकि मैं सिडनी थंडर टीम का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित था।

अश्विन ने आगे कहा कि वे फिलहाल पूरी तरह फिट होने पर ध्यान देंगे और अगर हालात अनुकूल रहे तो सीजन के दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश करेंगे।अश्विन का बीबीएल से हटना भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि अगर वे खेलते, तो वे Big Bash League में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनते। 

भारतीय खिलाड़ियों को आमतौर पर बीसीसीआई के नियमों के कारण विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं होती। हालांकि, अश्विन के अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल दोनों से संन्यास लेने के बाद यह अवसर संभव हुआ था। सिडनी थंडर फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर बड़ा दांव खेला था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में अश्विन की स्पिन गेंदबाजी को काफी प्रभावी माना जा रहा था।

सिडनी थंडर ने दिया समर्थन

सिडनी थंडर ने अश्विन के फैसले का सम्मान करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। क्लब ने एक बयान में कहा, अश्विन हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हम उनकी फिटनेस और रिकवरी पर पूरा भरोसा रखते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे जल्द ही मैदान पर लौटेंगे। टीम के कोच और स्टाफ ने भी सोशल मीडिया पर उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया। थंडर ने लिखा, हम आपको मैदान पर मिस करेंगे, लेकिन आपका स्वास्थ्य सबसे पहले है। जल्दी ठीक हो जाइए, अश!”

अपने पोस्ट में अश्विन ने सिडनी थंडर के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीम से जुड़ने से पहले ही उन्हें “घर जैसा महसूस” कराया। उन्होंने लिखा, पहली ही बातचीत में ट्रेंट, कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों ने मुझे जो अपनापन दिया, वह अविस्मरणीय है। मैं एक भी गेंद फेंकने से पहले ही इस टीम से जुड़ाव महसूस करने लगा था। मैं हर मैच देखूंगा और अपनी पुरुष एवं महिला दोनों टीमों के लिए चीयर करूंगा।

रविचंद्रन अश्विन का शानदार करियर

रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 500 से अधिक विकेट लिए हैं,

  • वनडे में 150 विकेट और
  • टी20 में 70 विकेट अपने नाम किए हैं।

अश्विन को उनकी रणनीतिक गेंदबाजी और विविधताओं (carrom ball, slider, doosra) के लिए जाना जाता है। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने आईपीएल से भी रिटायरमेंट लिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अपना लंबा नाता खत्म किया।

 

Leave a comment