स्मार्टफोन की दुनिया में एक और बड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। Samsung के हाल ही में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के बाद अब Vivo भी 14 जुलाई को अपने दो नए दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इन दोनों फोन में एक है Vivo X Fold 5, जो एक फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन है, जबकि दूसरा है Vivo X200 FE, जो एक कॉम्पैक्ट लेकिन प्रीमियम डिवाइस के तौर पर पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि ये फोन सीधे तौर पर iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 को टक्कर देने के लिए लाए जा रहे हैं।
Vivo X Fold 5 की खास बात क्या है
Vivo X Fold 5 को कंपनी अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन बता रही है। इसकी मोटाई महज 0.75 सेमी होगी, जिससे यह फोन हाथ में पकड़ने में बेहद हल्का और स्टाइलिश नजर आएगा। इसमें 8.03 इंच की 2K+ 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
इस फोन के कवर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल HD+ LTPO AMOLED पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है और ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जाती है। इसका मतलब है कि यूजर्स को अंदर और बाहर दोनों स्क्रीन पर हाई क्वालिटी का विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा।
प्रोसेसर और बैटरी पर भी खास फोकस
Vivo X Fold 5 में लेटेस्ट क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो एड्रेनो 750 GPU के साथ आता है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी जा रही है। फोल्डेबल फोन के लिए यह कॉन्फिगरेशन इसे काफी पावरफुल बना देता है।
बैटरी की बात करें तो फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी, एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैमरा सेटअप होगा ZEISS ब्रांडिंग के साथ
Vivo X Fold 5 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के साथ 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50MP का Sony IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। इन सभी कैमरों पर ZEISS की ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी।
सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है, जो वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया के लिए बेहतर क्वालिटी देगा। कैमरा सेगमेंट में भी Vivo ने अपने फोल्डेबल को एक प्रीमियम टच देने की कोशिश की है।
MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर देगा पावर
Vivo X200 FE में MediaTek का Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया जाएगा। यह प्रोसेसर 3.4GHz की अल्ट्रा हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है और इसमें 4+4 का CPU आर्किटेक्चर होता है। इस प्रोसेसर के साथ फोन का परफॉर्मेंस स्मूथ और मल्टीटास्किंग में बेहतरीन रहने वाला है।
फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो इतनी पतली बॉडी में दी गई बैटरी के लिहाज से काफी बड़ी मानी जा रही है।
Vivo X200 FE का कैमरा सेटअप भी खास
कैमरा के मामले में भी Vivo X200 FE किसी से पीछे नहीं है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का OIS सपोर्ट वाला ZEISS प्राइमरी कैमरा, 50MP का ZEISS टेलीफोटो लेंस और 8MP का 120 डिग्री अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फोन में स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड भी होगा, जो फोटोग्राफी के शौकीनों को आकर्षित करेगा।
Vivo X200 FE की भारत में संभावित कीमत
Vivo X200 FE की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये हो सकती है। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 59,999 रुपये के करीब हो सकती है।
कंपनी इन दोनों फोन को 14 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी, और उसी दिन इनकी वास्तविक कीमत का खुलासा भी किया जाएगा।
दोनों फोन के फीचर्स से बढ़ा यूजर्स में उत्साह
Vivo X Fold 5 और X200 FE दोनों ही फोन के फीचर्स सामने आने के बाद टेक जगत में हलचल मच गई है। खासकर Vivo X Fold 5 को लेकर चर्चा तेज है क्योंकि यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है। वहीं X200 FE की कॉम्पैक्ट बॉडी में दमदार स्पेसिफिकेशन भी यूजर्स को काफी लुभा रहे हैं।