Columbus

SBI Life, Jindal Steel और TVS Motor के शेयरों में जबरदस्त ब्रेकआउट; टारगेट प्राइस की ओर बढ़त जारी

SBI Life, Jindal Steel और TVS Motor के शेयरों में जबरदस्त ब्रेकआउट; टारगेट प्राइस की ओर बढ़त जारी

मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। निफ्टी इंडेक्स लगभग 24,730 के आसपास खुला, लेकिन पहले घंटे में ही बिकवाली का दबाव बना और यह 24,600 तक फिसल गया। इसके बाद पूरे दिन बाजार एक सीमित दायरे में घूमता रहा। कुल मिलाकर निफ्टी ने सिर्फ 60 से 70 अंकों की चाल दिखाई, जिससे यह साफ था कि बाजार फिलहाल किसी ठोस दिशा की तलाश में है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के डेरिवेटिव्स और टेक्निकल रिसर्च हेड चंदन तापड़िया ने बताया कि बाजार में इस समय दुविधा का माहौल है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने मजबूत ब्रेकआउट के संकेत दिए हैं और इनमें आने वाले दिनों में तेजी देखी जा सकती है।

निफ्टी के लिए कौन से स्तर हैं अहम?

चंदन तापड़िया के मुताबिक निफ्टी अभी अपने 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के पास बना हुआ है। अगर यह स्तर टूटता है, तो बाजार में और कमजोरी आ सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 24,600 के ऊपर टिकता है, तो इसमें 24,800 और 24,900 तक की तेजी भी देखी जा सकती है। नीचे की तरफ 24,550 और 24,442 प्रमुख सपोर्ट लेवल हैं।

ऑप्शन डेटा क्या दिखा रहा है?

मार्केट में ऑप्शन डेटा के मुताबिक ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट 24,700 और 25,000 के स्ट्राइक पर है। वहीं, पुट ओपन इंटरेस्ट 24,600 और 24,500 के स्ट्राइक पर ज्यादा है। इससे संकेत मिलता है कि बाजार फिलहाल 24,400 से 24,900 के दायरे में बना रह सकता है। जबकि लंबी अवधि के लिए इसकी रेंज 24,200 से 25,200 के बीच रहने की संभावना है।

बैंक निफ्टी में कमजोरी कायम

बैंकिंग सेक्टर पर नजर डालें तो बैंक निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही। यह धीरे-धीरे 55,200 तक फिसल गया। डेली चार्ट पर एक छोटी bearish कैंडल बनी है, जिससे यह पता चलता है कि ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में बैंक निफ्टी करीब 1,000 अंक टूट चुका है।

बैंक निफ्टी के लिए 55,555 एक अहम स्तर बना हुआ है। जब तक यह इसके नीचे बना रहेगा, तब तक इसमें कमजोरी बनी रह सकती है। नीचे की तरफ 55,000 और 54,750 इसके सपोर्ट लेवल माने जा रहे हैं, जबकि ऊपर की तरफ 55,555 और 55,750 इसके लिए कड़ा रेजिस्टेंस बन चुके हैं।

अब जानिए वो 3 दमदार शेयर जो दे रहे हैं ब्रेकआउट का संकेत

TVS Motor - चार्ट पर दिखी तेजी

TVS Motor का मौजूदा बाजार भाव 2,983 रुपये है। कंपनी के शेयरों ने डेली चार्ट पर एक मजबूत तेजी वाला कैंडल बनाया है। साथ ही कंसोलिडेशन जोन से ब्रेकआउट भी देखने को मिला है। ट्रेडिंग वॉल्यूम भी ऊंचा रहा और MACD इंडिकेटर ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है, जो आगे तेजी के संकेत देता है।

  • मौजूदा भाव: ₹2,983
  • टारगेट: ₹3,185
  • स्टॉप लॉस: ₹2,875

SBI Life - इंश्योरेंस सेक्टर में दिखा जोश

SBI Life के शेयर ने भी डेली चार्ट पर रेंज ब्रेकआउट दिखाया है। इस समय इंश्योरेंस सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। RSI इंडिकेटर भी पॉजिटिव जोन में है, जिससे शेयर में तेजी की संभावना जताई जा रही है।

  • मौजूदा भाव: ₹1,857
  • टारगेट: ₹1,965
  • स्टॉप लॉस: ₹1,795

Jindal स्टील - लगातार बना है अपट्रेंड

Jindal Steel के शेयर इस समय अपट्रेंड में चल रहे हैं। हर गिरावट पर इसमें खरीदारी देखने को मिल रही है। स्टॉक अपनी 50-दिन की मूविंग एवरेज से सपोर्ट ले रहा है। ADX इंडिकेटर भी यह बता रहा है कि ट्रेंड मजबूत बना हुआ है।

  • मौजूदा भाव: ₹1,000
  • टारगेट: ₹1,050
  • स्टॉप लॉस: ₹977

बाजार की दिशा को लेकर निवेशकों में दुविधा

शेयर बाजार इस समय किसी एक दिशा में स्पष्टता नहीं दिखा रहा है। एक तरफ जहां निफ्टी और बैंक निफ्टी में कमजोरी बनी हुई है, वहीं कुछ सेक्टर या चुनिंदा स्टॉक्स ब्रेकआउट के संकेत दे रहे हैं। खासकर, इंश्योरेंस, ऑटो और मेटल सेक्टर से जुड़े कुछ शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। इसका मतलब है कि निवेशक पूरी तरह बाजार से बाहर नहीं हैं, बल्कि सुरक्षित और तकनीकी रूप से मजबूत शेयरों की तलाश में हैं।

डेरिवेटिव्स से जुड़े आंकड़े यह बताते हैं कि बाजार एक सीमित दायरे में बना हुआ है। पुट और कॉल राइटिंग की पोजिशन यह दिखा रही है कि 24,600 एक अहम सपोर्ट है, जबकि 24,700 और 25,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस बना हुआ है। इससे बाजार की रेंज ट्रेडिंग की स्थिति का अंदेशा मिलता है।

Leave a comment