Columbus

SCO ने पाकिस्तान को RATS का बनाया अध्यक्ष, भारत ने उठाए गंभीर सवाल, जानिए पूरा मामला

SCO ने पाकिस्तान को RATS का बनाया अध्यक्ष, भारत ने उठाए गंभीर सवाल, जानिए पूरा मामला

SCO ने पाकिस्तान को RATS का अध्यक्ष बनाया। भारत ने पहलगाम हमले और पाकिस्तान की आतंकवाद में भूमिका के कारण इस निर्णय पर विरोध जताया। संगठन की क्षमता पर राजनीतिक तनावों का असर भी देखा गया।

World Update: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने पाकिस्तान को अपने क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचे (SCO-RATS) का अध्यक्ष बनाया है। इस फैसले को चीन के प्रभुत्व वाले संगठन ने बुधवार को अंतिम रूप दिया। पाकिस्तान ने अध्यक्षता संभालने के बाद आतंकवाद से लड़ने में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने की शपथ ली।

भारत ने किया विरोध

भारत ने इस निर्णय पर नाराजगी जताई। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान को आतंकवाद में संलिप्त देश के रूप में दुनिया जानती है। इसी कारण पाकिस्तान को RATS का अध्यक्ष बनाना भारत के लिए असहनीय है। भारत ने इस फैसले को दोहरे रवैये के रूप में देखा और विरोध जताया।

RATS में पहलगाम हमले की निंदा

RATS की बैठक में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की निंदा भी की गई। इस हमले में 26 नागरिकों की जान गई और 17 से अधिक लोग घायल हुए। भारत ने बैठक में यह भी कहा कि इस हमले के स्पॉन्सर और फंडिंग करने वाले को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टी.वी. रविचंद्रन ने कहा कि आतंकवाद के मामले में दोहरे रवैये से बचना होगा और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।

पाकिस्तान की आतंकवाद में भूमिका

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान स्पॉन्सर आतंकवाद का पुराना इतिहास रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारत का ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित सात आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की पनाह में रह रहे आतंकियों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

पाकिस्तान ने अध्यक्षता संभालने के बाद क्या कहा

पाकिस्तान ने RATS की अध्यक्षता संभालते हुए कहा कि वह आपसी विश्वास, समानता और साझा जिम्मेदारी निभाएगा। पाकिस्तान का दावा है कि वह आतंकवाद विरोधी क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देगा। हालांकि, यह निर्णय भारत के दृष्टिकोण से हास्यापद और विवादास्पद माना जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान पर आतंकवाद का भारी दाग लगा है।

RATS की भूमिका

RATS का गठन SCO सदस्यों के बीच आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद विरोधी प्रयासों में समन्वय स्थापित करने के लिए किया गया। इसका कार्य खुफिया जानकारी साझा करना, प्रतिबंधित समूहों का डेटाबेस तैयार करना, संयुक्त अभ्यास करना, प्रत्यर्पण व्यवस्था सुनिश्चित करना और संयुक्त ऑपरेशन करना शामिल है।

राजनीतिक तनावों से कमजोर हुआ संगठन

हालांकि, संगठन कई बार राजनीतिक तनाव और भारत-पाकिस्तान विवादों के कारण कमजोर साबित हुआ है। पाकिस्तान की लगातार आड़े आने और आतंकवाद को लेकर आरोपों के कारण RATS की तटस्थता और क्षमता सीमित रही है। 2022 में भारत ने संगठन की अध्यक्षता संभाली थी, लेकिन साझा खुफिया डेटाबेस और सहयोग का विस्तार नहीं हो पाया।

भारत-पाकिस्तान के बीच आरोप-प्रत्यारोप

2023 और 2025 की बैठकों में भी दोनों देशों ने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे पर आतंकवाद को लेकर आरोप लगाए। पाकिस्तान की हरकतों को रोकने के लिए चीन को कई बार बीच में आना पड़ा। विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा स्पॉन्सर किए गए आतंकवाद और विवादों ने संगठन की क्षमता को कमजोर किया है।

Leave a comment