पूर्वी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व सांसद संजीव बालियान ने देश में जातिवाद और जनसंख्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश को खतरा बाहर से नहीं बल्कि अपनों और जातिवाद से है।
मुजफ्फरनगर: पूर्वी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व सांसद संजीव बालियान ने देश में जातिवाद और घटती हिंदू आबादी को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि देश को खतरा बाहर से नहीं बल्कि अपनों और जातिवाद से है। बालियान ने आंकड़ों के जरिए दावा किया कि मुजफ्फरनगर में हिंदुओं की आबादी आजादी के समय 75% थी, जो अब घटकर 55% रह गई है।
बालियान यह बात मुजफ्फरनगर में हिंदू संघर्ष समिति द्वारा आयोजित दीपावली सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। इस कार्यक्रम में जिले के 32 हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि और कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं धार्मिक नेता शामिल हुए।
जातिवाद और घटती आबादी पर चिंता
संजीव बालियान ने अपने संबोधन में कहा, हमें कोई खतरा है, तो वह अपनों से है। जातिवाद से है। हिंदुस्तान को बाहर से कोई खतरा नहीं है। जब तक हिंदू समाज जातियों में बंटा रहेगा, हम एकजुट नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि जातिवाद देश की सबसे बड़ी कमजोरी बन चुका है और इसे गंभीर रूप से संबोधित करना आवश्यक है। बालियान ने इसे डेमोग्राफिक बदलाव और जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता का संकेत बताया।
कार्यक्रम में बालियान ने यह भी कहा कि अगर आने वाले 10 सालों में स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो इसका असर राजनीति और समाज दोनों पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सरकार वही करती है जो जनता की मांग होती है।
सामाजिक और राजनीतिक संदेश
इस कार्यक्रम के दौरान बालियान ने कैराना सांसद इकरा हसन पर की गई जातीय टिप्पणियों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा: इकरा हसन एक महिला सांसद हैं। उनके खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम आयोजक और हिंदूवादी नेता नरेंद्र पवार ने भी हिंदू आबादी में गिरावट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून समय की मांग बन चुका है।
पवार ने कहा कि मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में हिंदू आबादी घट रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उनका संगठन लंबे समय से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहा है। दीपावली सम्मान समारोह में जिले के कई सामाजिक और धार्मिक नेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकता का संदेश देने वाला रहा।