Pune

SSC CGL Correction Window 2025: आवेदन में त्रुटि सुधारने का अंतिम मौका, 11 जुलाई तक खुली है करेक्शन विंडो

SSC CGL Correction Window 2025: आवेदन में त्रुटि सुधारने का अंतिम मौका, 11 जुलाई तक खुली है करेक्शन विंडो

SSC CGL 2025 के लिए करेक्शन विंडो 09 जुलाई से खुल गई है। उम्मीदवार 11 जुलाई तक अपने फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं। करेक्शन के लिए SSC की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।

SSC CGL 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने करेक्शन विंडो खोल दी है। यह विंडो 09 जुलाई से एक्टिव है और उम्मीदवार 11 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन में जरूरी संशोधन कर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।

SSC CGL Correction Window 2025 ओपन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Combined Graduate Level (CGL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका दिया है। आयोग ने 09 जुलाई से correction window एक्टिव कर दी है, और यह सुविधा केवल 11 जुलाई 2025 तक ही उपलब्ध रहेगी। जो उम्मीदवार आवेदन करते समय कोई त्रुटि कर बैठे हैं, उनके पास इसे सुधारने का यह अंतिम मौका है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिना किसी देरी के अपने आवेदन पत्र की जांच करें और समय रहते जरूरी सुधार कर लें। ऐसा न करने पर भविष्य में फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है या परीक्षा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इन जानकारियों में किया जा सकता है करेक्शन

SSC CGL 2025 आवेदन पत्र में उम्मीदवार केवल कुछ निश्चित जानकारियों में ही सुधार कर सकते हैं। इसमें शामिल हैं—

  • नाम
  • माता या पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग (Gender)
  • कक्षा 10वीं का रोल नंबर

इन जानकारियों के अलावा अन्य किसी भी जानकारी को सुधारा नहीं जा सकता। इसलिए जो भी करेक्शन करना हो, वह इन सीमित विकल्पों के अंदर ही संभव है।

कितनी बार कर सकते हैं करेक्शन और कितना लगेगा शुल्क

SSC उम्मीदवारों को अपने आवेदन में अधिकतम दो बार करेक्शन करने की अनुमति देता है। हालांकि, हर करेक्शन पर शुल्क देना होगा। शुल्क इस प्रकार है—

  • पहली बार करेक्शन करने पर ₹200
  • दूसरी बार करेक्शन करने पर ₹500

ध्यान रहे, करेक्शन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। बिना शुल्क के करेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

SSC CGL 2025 Correction Steps: ऐसे करें सुधार

यदि आप SSC CGL 2025 परीक्षा के आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें—

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Correction Window” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • जिस जानकारी में सुधार करना है, उसे चुनें और सही जानकारी भरें।
  • करेक्शन करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद शुल्क का भुगतान करें।
  • सुधार की गई फॉर्म की एक प्रति भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

SSC CGL 2025 परीक्षा तिथि और रिक्तियां

SSC CGL 2025 की Tier-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार कुल 14582 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उम्मीदवारों को जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, जिनकी सूचना SSC की वेबसाइट और ईमेल के जरिए दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को SSC पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

Leave a comment