SSC ने GD Constable भर्ती PET/PST का Final Result 2025 घोषित किया। कुल 1,26,736 उम्मीदवार सफल हुए। अब सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। रिजल्ट SSC की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
SSC GD Constable 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट (PET/PST) का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट पीडीएफ लिंक के माध्यम से अपने नतीजे आसानी से चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और कैटेगरी सहित सभी आवश्यक विवरण उपलब्ध हैं।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब SSC ने PET/PST का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपने नतीजे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर मेरिट सूची में अपनी स्थिति देख सकते हैं।
SSC GD Physical Test 2025 में कितने उम्मीदवार हुए शामिल
SSC द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, फिजिकल टेस्ट के लिए कुल 3,94,121 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए थे। इनमें से 40,213 महिला और 3,53,908 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे।
PET/PST में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या कुल 2,59,359 रही। इसमें 13,293 महिला और 1,21,469 पुरुष उम्मीदवार उपस्थित नहीं हुए। परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों में से 1,32,578 उम्मीदवार सफल नहीं हो पाए।
कुल मिलाकर, PET/PST में 1,26,736 उम्मीदवार सफल हुए। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 13,073 + 21 और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 1,13,311 + 331 रही। साथ ही, 45 उम्मीदवारों को टेम्परेरी अनफिट पाया गया।
SSC GD Result 2025 कैसे चेक करें
SSC GD Constable Result 2025 चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर स्थित Result बटन पर क्लिक करें।
- मेल और फीमेल उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग PDF डाउनलोड लिंक उपलब्ध हैं। उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें।
- PDF खुलने के बाद आप अपना रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और कैटेगरी चेक कर सकते हैं।
- यह तरीका बेहद आसान है और उम्मीदवार अपने रिजल्ट को तुरंत चेक कर सकते हैं।
SSC GD Constable भर्ती 2025 के माध्यम से कितने पदों पर होगी नियुक्ति
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 53,690 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। विभिन्न फोर्स के लिए पदों का विवरण इस प्रकार है।
- BSF (Border Security Force) – 16,371 पद
- CISF (Central Industrial Security Force) – 16,571 पद
- CRPF (Central Reserve Police Force) – 14,359 पद
- SSB (Sashastra Seema Bal) – 902 पद
- ITBP (Indo-Tibetan Border Police) – 3,468 पद
- Assam Rifles – 1,865 पद
- SSF (Special Security Force) – 132 पद
- NCB (Narcotics Control Bureau) – 22 पद
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी योग्यता और फोर्स के अनुसार मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें।
SSC GD Result 2025 में सफल उम्मीदवारों के लिए आगे की प्रक्रिया
SSC GD Constable PET/PST में सफल उम्मीदवार अब अगले चरण के लिए तैयार हो सकते हैं। सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी डॉक्यूमेंट्स की तैयारी समय पर कर लेनी चाहिए ताकि आगे की प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित नवीनतम अपडेट समय पर मिल सकें।