Columbus

Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ फैसले से सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले

Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ फैसले से सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले

अमेरिका द्वारा भारत के सामानों पर कुल 50% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले। सेंसेक्स 670 अंकों की गिरावट के साथ 80,126 और निफ्टी 171 अंकों की गिरावट के साथ 24,540 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 50 के सभी इंडेक्स गिरावट में रहे, हालांकि कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी दिखी।

Stock Market Today: भारत पर अमेरिका द्वारा 27 अगस्त से लागू किए गए 50% टैरिफ का असर गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार पर साफ नजर आया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 670 अंक टूटकर 80,126 पर और एनएसई निफ्टी 171 अंक गिरकर 24,540 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 50 के सभी इंडेक्स लाल निशान में रहे। हालांकि इस दौरान ETERNAL, Asian Paints, Maruti, Titan और L&T जैसे शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि HCL Tech, HDFC Bank, Power Grid, Sun Pharma और NTPC जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। 

सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत

गुरुवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 80,754.66 अंकों पर खुला। वहीं निफ्टी 24,695.80 के स्तर से ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। शुरुआती सत्र में ही दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट की ओर फिसल गए। सुबह 9 बजकर 23 मिनट तक सेंसेक्स 670 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 80,126 पर आ गया। निफ्टी 171.75 अंकों यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,540.30 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

सभी इंडेक्स लाल निशान में

शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी 50 के सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते नजर आए। वैश्विक दबाव और अमेरिकी नीति में बदलाव के कारण निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। बाजार में चौतरफा बिकवाली का माहौल देखने को मिला।

किन शेयरों में तेजी

गिरावट के बीच कुछ चुनिंदा शेयरों में मजबूती दिखी। सुबह के कारोबार में ETERNAL, एशियन पेंट्स, मारुति, टाइटन और एलएंडटी में तेजी देखने को मिली। इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का रुझान रहा और ये बाजार की गिरावट के बीच टिके रहे।

किन शेयरों में गिरावट

दूसरी ओर आईटी और बैंकिंग सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया। एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई। इन बड़ी कंपनियों में बिकवाली के कारण बाजार की कमजोरी और गहराई।

क्यों लगाया गया अतिरिक्त शुल्क

अमेरिका ने साफ किया है कि भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने के कारण यह कदम उठाया गया है। अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक, भारत का यह फैसला अमेरिका की रणनीतिक नीतियों के लिए खतरा है। इसी वजह से मौजूदा 25 प्रतिशत टैरिफ के ऊपर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क जोड़ा गया है।

नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि भारत का कोई सामान निर्धारित समय से एक सेकेंड बाद भी अमेरिका में पहुंचता है तो उस पर नए नियम के तहत ही 50 प्रतिशत टैरिफ लागू होगा। यह शर्त भारत से अमेरिका जाने वाले निर्यातकों के लिए और मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

भारतीय बाजार पर असर

अमेरिका के इस कदम का असर सीधे भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है। निवेशकों को चिंता है कि भारतीय निर्यात पर भारी असर पड़ेगा और कंपनियों की आमदनी घट सकती है। यही वजह है कि बाजार में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है।

पिछले कारोबारी दिन का हाल

इससे पहले हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स 849.37 अंक टूटकर 80,786.54 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 255.70 अंकों की गिरावट के साथ 24,712.05 के स्तर पर क्लोज हुआ था। अमेरिकी टैरिफ की आशंका ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया और उसका असर लगातार दो सत्रों में देखने को मिला।

Leave a comment