Pune

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से दी मात: टिम डेविड का जलवा, 37 गेंदों में बनाए नाबाद 102 रन

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से दी मात: टिम डेविड का जलवा, 37 गेंदों में बनाए नाबाद 102 रन

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जमैका में खेले गए मैच को तीन विकेट से जीता, जबकि दूसरे टी20 में आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। 

WI vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 215 रन का लक्ष्य केवल 97 गेंदों में हासिल कर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ कंगारुओं ने पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच के हीरो रहे टिम डेविड, जिन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाकर न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ दिया।

वेस्टइंडीज की दमदार शुरुआत

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को जोरदार शुरुआत मिली। ब्रैंडन किंग (62 रन, 36 गेंद) और कप्तान शाई होप (नाबाद 102 रन, 57 गेंद) ने पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की। हालांकि, मध्यक्रम थोड़ा लड़खड़ा गया:

  • हेटमायर: 6 गेंद में 9 रन
  • रदरफोर्ड: 13 गेंद में 12 रन
  • पॉवेल: 5 गेंद में 9 रन
  • शेफर्ड: 3 गेंद में नाबाद 9 रन

वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और मिचेल ओवेन को 1-1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, फिर टिम डेविड का कहर

215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केवल 87 रन के स्कोर तक उसके चार अहम विकेट गिर चुके थे:

  • मार्श: 22 रन (19 गेंद)
  • मैक्सवेल: 20 रन (7 गेंद)
  • इंगलिस: 15 रन (6 गेंद)
  • ग्रीन: 11 रन (14 गेंद)
  • ओवेन: 36* रन (16 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के)
  • डेविड: 102* रन (37 गेंद, 6 चौके, 11 छक्के)

डेविड ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर न केवल अपना शतक पूरा किया, बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। टिम डेविड का यह शतक ऑस्ट्रेलिया के टी20 इतिहास में सबसे तेज है। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में यह कीर्तिमान बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जोश इंगलिस के नाम था, जिन्होंने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में शतक जड़ा था।

Leave a comment