अगस्त का महीना भारत के ऑटोमोबाइल बाजार के लिए काफी खास रहने वाला है। SUV और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई नामी कंपनियां इस महीने अपने नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इन गाड़ियों में नई टेक्नोलॉजी, जबरदस्त फीचर्स और अलग-अलग सेगमेंट के विकल्प मौजूद हैं। इस लिस्ट में Volvo, Mahindra, Mercedes और VinFast जैसी बड़ी कंपनियों की कारें शामिल हैं।
Volvo XC60 फेसलिफ्ट में आए बदलाव
वोल्वो इस महीने अपनी पॉपुलर SUV XC60 का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने जा रहा है। इस नए मॉडल में कुछ हल्के मगर आकर्षक बदलाव किए गए हैं। बाहर से देखने पर नया ग्रिल, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और स्मोक्ड टेल-लाइट्स ध्यान खींचते हैं। इसके अलावा इसमें नया बॉडी कलर भी देखने को मिलेगा। अंदर की तरफ 11.2 इंच का बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है जो अब क्वालकॉम के पावरफुल चिपसेट पर चलता है। XC60 फेसलिफ्ट में 2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 250hp की ताकत पैदा करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मौजूद है।
Mercedes-AMG CLE 53 कूपे का दमदार लुक
मर्सिडीज अपने स्पोर्टी लुक और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। अगस्त में कंपनी अपनी CLE 53 AMG कूपे लॉन्च करने जा रही है। यह कार CLE 300 कैब्रियोलेट से ऊपर के सेगमेंट में आएगी। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें पैनामेरिकाना ग्रिल, चौड़े फेंडर, ग्लॉस-ब्लैक डिफ्यूजर और चार एग्जॉस्ट पाइप्स दिए गए हैं। केबिन के अंदर 11.9-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और AMG स्टीयरिंग व्हील मिलता है जो अल्केन्टारा मटीरियल से लैस है। इसमें 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग के साथ वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा है।
महिंद्रा की नई कॉम्पैक्ट SUV की झलक
स्वदेशी कंपनी महिंद्रा 15 अगस्त को एक नई कॉम्पैक्ट SUV पेश करने जा रही है। यह गाड़ी कंपनी के नए ‘nu’ मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसकी लंबाई 4 मीटर से कम रखी गई है ताकि यह टैक्स छूट के दायरे में आ सके। हाल ही में इसके टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरें सामने आईं जिनमें थार रॉक्स जैसी झलक दिखी। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलने की उम्मीद है। कंपनी भविष्य में इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी जोड़ सकती है।
महिंद्रा की विजन कॉन्सेप्ट सीरीज का खुलासा
महिंद्रा इस बार 15 अगस्त पर सिर्फ एक नहीं बल्कि चार कॉन्सेप्ट कारों की झलक दिखाएगी। इन्हें SXT, X, T और S नाम दिया गया है। विजन SXT को थार के मजबूत अवतार के रूप में देखा जा रहा है। विजन X, XUV.e7 का कॉम्पैक्ट वर्जन हो सकता है। वहीं विजन T को थार की इलेक्ट्रिक वर्जन और विजन S को स्कॉर्पियो के अगले जनरेशन के रूप में पेश किया जा सकता है। इन कारों के पावरट्रेन या लॉन्च डेट की जानकारी अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है, लेकिन लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह काफी एडवांस होंगी।
VinFast VF7 से भारत में वियतनामी एंट्री
वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast अगस्त में भारत में अपनी VF7 SUV के साथ एंट्री करने जा रही है। यह गाड़ी मिड-साइज प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में आएगी। इसकी लंबाई 4545 मिमी है और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी है। VF7 में 19-इंच अलॉय व्हील्स, 12.9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स और रीक्लाइनिंग रियर सीट्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। यह SUV दो वेरिएंट्स में आएगी – एक 204hp का फ्रंट व्हील ड्राइव मॉडल और दूसरा 350hp का ऑल व्हील ड्राइव वर्जन। इसकी बैटरी 70.8kWh की है, जो 450 किलोमीटर तक की WLTP रेंज देती है। चार्जिंग के लिए इसमें 7.2kW AC और CCS2 DC फास्ट चार्जिंग का विकल्प है।
SUV और इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बढ़ती होड़
भारत में SUV और इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। कंपनियां भी ग्राहकों की पसंद को समझते हुए हाई टेक और स्टाइलिश गाड़ियों की पेशकश कर रही हैं। अगस्त में लॉन्च होने वाली ये गाड़ियां अलग-अलग कीमत और सेगमेंट में उपलब्ध होंगी, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं।