TechDefence Labs के IPO शेयर आज NSE SME पर लिस्ट होते ही ₹193 से ₹385 तक पहुँच गए, जिससे निवेशकों को लगभग 100% का लाभ हुआ। कंपनी की वित्तीय सेहत मजबूत है और यह साइबरसिक्योरिटी सर्विसेज देती है। IPO से जुटाए गए ₹38.99 करोड़ में से मुख्य निवेश मानव संसाधन और अहमदाबाद में सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर पर होंगे।
TechD Labs IPO Listing: टेकडिफेंस लैब्स सॉल्यूशंस (TechDefence Labs), एक साइबरसिक्योरिटी फर्म, का IPO आज NSE SME पर लिस्ट हुआ। ₹193 के शेयर आज ₹366.70 पर लिस्ट हुए और अपर सर्किट पर ₹385 तक पहुँच गए, जिससे निवेशकों को लगभग 100% का लाभ मिला। कंपनी की वित्तीय सेहत मजबूत है, वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध मुनाफा ₹8.40 करोड़ रहा। IPO से जुटाए गए ₹38.99 करोड़ में से ₹26.1 करोड़ मानव संसाधन और ₹5.9 करोड़ अहमदाबाद में ग्लोबल सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर के लिए निवेश होंगे, बाकी राशि कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च की जाएगी।
आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पांस
TechDefence Labs का आईपीओ 15 से 17 सितंबर के बीच खुला था। यह ₹38.99 करोड़ का आईपीओ था। निवेशकों का रिस्पांस जबरदस्त रहा और इसे कुल मिलाकर 718 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 284.17 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1279.03 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 726.06 गुना भरा गया। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 20,20,200 नए शेयर जारी किए गए।
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाए गए पैसों में से ₹26.1 करोड़ ह्यूमन रिसोर्स में निवेश, ₹5.9 करोड़ अहमदाबाद में ग्लोबल सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर के सेटअप में खर्च होंगे। बाकी राशि आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च की जाएगी। कंपनी का उद्देश्य अपने ऑपरेशन और सर्विसेज को मजबूत करना है और इसे विस्तार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
TechDefence Labs की सेवाएं और क्लाइंट्स
TechDefence Labs सॉल्यूशंस जनवरी 2017 में स्थापित हुई थी। यह साइबरसिक्योरिटी फर्म दुनिया भर की कंपनियों के डिजिटल एसेट्स की सुरक्षा करती है। कंपनी एमएसएसपी सॉल्यूशंस, साइबर प्रोग्राम मैनेजमेंट, वीएपीटी, और कंप्लॉयंस सर्विसेज जैसी सेवाएं प्रदान करती है। इसके क्लाइंट्स में जेनसार टेक, एस्ट्रल, केडिया कैपिटल, 1 साइबर वैली और आईक्यूएम कॉरपोरेशन शामिल हैं।
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी की वित्तीय सेहत लगातार मजबूत रही है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹94 लाख था। यह वित्त वर्ष 2024 में ₹3.24 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹8.40 करोड़ तक पहुंच गया। कंपनी की टोटल इनकम सालाना 99 प्रतिशत की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹30.23 करोड़ पर पहुंच गई। रिजर्व और सरप्लस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के अंत में यह ₹1.55 करोड़ था, वित्त वर्ष 2024 में ₹4.79 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹16.68 करोड़ तक पहुंच गया।
बाजार में लिस्टिंग का असर
NSE SME पर लिस्टिंग के समय शेयर ने मजबूत प्रदर्शन किया। निवेशकों के बीच उत्साह देखने को मिला। लिस्टिंग के समय शेयर की कीमत 193 रुपये थी, लेकिन तुरंत ही 366.70 रुपये पर खुला। इसके बाद यह 385 रुपये पर अपर सर्किट तक पहुंच गया। यह निवेशकों के लिए बड़ी सफलता साबित हुई और आईपीओ निवेशकों के पैसे को दोगुना करने वाला साबित हुआ।
TechDefence Labs की लिस्टिंग से यह स्पष्ट होता है कि साइबरसिक्योरिटी सेक्टर में निवेशकों की रुचि बढ़ रही है। डिजिटल दुनिया में कंपनियों की सुरक्षा की मांग लगातार बढ़ रही है। इस सेक्टर की तेजी को देखते हुए कंपनी ने IPO के जरिए निवेशकों को लाभ दिया है।