Columbus

टी राजा सिंह का विवादित बयान, बोले- ‘लव जिहाद की शिकार बेटियों को जहर दे दो'

टी राजा सिंह का विवादित बयान, बोले- ‘लव जिहाद की शिकार बेटियों को जहर दे दो'
tee-raja-sinh-ka-vivadit-byan

तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने इंदौर दशहरा रैली में कहा कि अगर कोई बेटी ‘लव जिहाद’ की चपेट में है और वापस लौटने से इनकार करती है तो उसे जहर दे दिया जाए। बयान पर विवाद और पुलिस जांच शुरू।

हैदराबाद: तेलंगाना के फायरब्रांड विधायक और पूर्व बीजेपी नेता टी राजा सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इंदौर में आयोजित दशहरा रैली के दौरान राजा सिंह ने कहा कि यदि कोई लड़की ‘लव जिहाद’ का शिकार हो जाए और वापस लौटने से इनकार करे, तो उसे जहर दे देना चाहिए। उनके इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दशहरा रैली में भड़काऊ भाषण

मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित दशहरा रैली को संबोधित करते हुए टी राजा सिंह ने यह बयान दिया। इस कार्यक्रम में उनका स्वागत जय श्रीराम के नारों से किया गया। मंच से उन्होंने दावा किया कि 'लव जिहाद' हिंदू समाज को कमजोर करने की एक बड़ी साजिश है। इस दौरान उन्होंने 1,100 युवाओं को हिंदू युवा वाहिनी संगठन में शामिल होने की दीक्षा दिलाई और उन्हें प्रतीकात्मक तलवारें भेंट की गईं।

बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई संगठनों और नेताओं ने इसे नफरत फैलाने वाला भाषण करार दिया। वहीं, समर्थकों ने इसे ‘हिंदू समाज की रक्षा’ से जोड़ा।

पुलिस ने दर्ज किया केस

हैदराबाद पुलिस ने राजा सिंह के विवादित भाषण का संज्ञान लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि भाषण की बारीकी से जांच की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब राजा सिंह पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा हो। इससे पहले भी पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद वे विवादों में घिर चुके हैं और गिरफ्तारी तक हो चुकी है।

कट्टर हिंदू नेता की छवि

गोशामहल सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने गए टी राजा सिंह ने अपनी पहचान कट्टर हिंदू नेता के रूप में बनाई है। बीजेपी से जुड़े रहने के दौरान भी वे अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा और विवादों में बने रहते थे। प्रदेश नेतृत्व से मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी, लेकिन उनके बयानबाजी का सिलसिला जारी है। पिछले साल गोवा यात्रा के दौरान भी उन्होंने ईसाई समुदाय से ‘लव जिहाद’ का विरोध करने के लिए हिंदुओं के साथ आने की अपील की थी।

‘लव जिहाद’ पर बढ़ा विवाद

‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर दक्षिणपंथी संगठन करते हैं, जो मुस्लिम पुरुषों और हिंदू महिलाओं के रिश्तों को धर्म परिवर्तन की साजिश करार देते हैं। हालांकि अब तक इस दावे को लेकर कोई ठोस कानूनी सबूत पेश नहीं किया गया है। राजा सिंह का ताजा बयान इस मुद्दे को और भड़काने वाला साबित हुआ है।

Leave a comment