बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमाजीगुडा स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की तबीयत गुरुवार देर रात अचानक बिगड़ने पर उन्हें यशोदा अस्पताल, सोमाजीगुडा में भर्ती कराया गया। 71 वर्षीय केसीआर ने सामान्य कमजोरी और थकान महसूस की, जिसके बाद परिवार ने तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। फिलहाल केसीआर की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, केसीआर गुरुवार को अपने एर्रावल्ली स्थित फार्महाउस से परिवार के साथ नंदीनगर स्थित अपने निवास लौटे थे। वहां पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने शरीर में कमजोरी और बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया।
केसीआर का ब्लड शुगर हाई
यशोदा अस्पताल में की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उनके ब्लड शुगर का स्तर काफी बढ़ा हुआ था जबकि शरीर में सोडियम का लेवल सामान्य से नीचे था। डॉक्टरों का मानना है कि इसी वजह से उन्हें अत्यधिक कमजोरी महसूस हुई। जनरल फिजिशियन डॉ एमवी राव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, केसीआर के शुगर और सोडियम स्तर में गड़बड़ी पाई गई है, हालांकि अन्य सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर फिलहाल सामान्य हैं। उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया और चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
डॉक्टरों ने बताया कि ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और सोडियम का स्तर सामान्य करने के लिए आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं। अगर सुधार अपेक्षित गति से होता रहा तो आने वाले कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है। इधर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी केसीआर के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और चिकित्सा अधिकारियों से बात की। उन्होंने निर्देश दिया कि इलाज में कोई कमी न रह जाए और पूर्व मुख्यमंत्री को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने केसीआर के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
बीआरएस नेता और केसीआर के बेटे केटी रामाराव भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से पिता के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अस्पताल के बाहर कई बीआरएस कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंचे और अपने नेता के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनावों में बीआरएस के सत्ता से बाहर होने के तुरंत बाद केसीआर के स्वास्थ्य को लेकर मुश्किलें खड़ी हुई थीं।
चुनावी नतीजों के बाद वे हैदराबाद स्थित अपने आवास में फिसलकर गिर पड़े थे, जिससे उनके बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करानी पड़ी थी। उस सर्जरी के बाद से उनकी सक्रियता सीमित रही और वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही नजर आ रहे थे।