Columbus

तमिलनाडु में BJP को झटका, O Panneerselvam ने तोड़ा गठबंधन, सियासी हलचल तेज

तमिलनाडु में BJP को झटका, O Panneerselvam ने तोड़ा गठबंधन, सियासी हलचल तेज

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने एनडीए से अलग होने का ऐलान किया। स्टालिन से मुलाकात के कुछ घंटों बाद लिए इस फैसले से राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (OPS) ने एक चौंकाने वाला राजनीतिक फैसला लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है। यह फैसला चेन्नई में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से उनकी मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई मुलाकात के कुछ घंटों बाद आया।

OPS गुट की ओर से चेन्नई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके सहयोगी पनरुति रामचंद्रन ने इस बात की पुष्टि की कि अब OPS की अगुवाई वाली AIADMK (कार्यकर्ता अधिकार पुनर्प्राप्ति समिति) NDA का हिस्सा नहीं रहेगी।

AIADMK में दरार और नया गुट

ओ. पन्नीरसेल्वम और एडप्पादी के. पलानीस्वामी (EPS) के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे। EPS जहां AIADMK के मौजूदा महासचिव हैं, वहीं OPS ने अपने समर्थकों के साथ एक अलग राजनीतिक गुट बना लिया था। दोनों के बीच सत्ता और नेतृत्व को लेकर संघर्ष कई महीनों से सार्वजनिक मंचों पर दिखाई दे रहा था। NDA से अलग होकर OPS ने इस संघर्ष को एक नया मोड़ दे दिया है।

राजनीतिक दौरे की घोषणा

OPS गुट के नेता रामचंद्रन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम जल्द ही तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों का दौरा शुरू करेंगे। यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव 2026 के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। फिलहाल OPS किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में परिस्थितियों के आधार पर गठबंधन की संभावना से इनकार भी नहीं किया गया है।

Vijay की पार्टी के साथ गठबंधन की अटकलें

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि OPS अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी 'तमिलगा वेत्री कझगम' (TVK) के साथ गठबंधन कर सकते हैं। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में OPS के अगले कदम पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हैं।

स्टालिन से मुलाकात पर चुप्पी

जब पत्रकारों ने OPS से पूछा कि मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन से उनकी मुलाकात का राजनीतिक मतलब क्या निकाला जाए, तो उन्होंने इस पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की। OPS ने सिर्फ इतना कहा कि वे थियोसोफिकल सोसाइटी में नियमित मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं और उसी दौरान स्टालिन से मुलाकात हो गई। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह एक सामान्य मुलाकात थी और इसका ज्यादा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।

भविष्य के गठबंधन पर सस्पेंस बरकरार

OPS ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है और भविष्य में परिस्थितियों को देखकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, यह साफ है कि AIADMK से अलग होकर और NDA से नाता तोड़कर OPS राज्य की राजनीति में अपनी अलग पहचान स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a comment