JEECUP 2025 के तहत तीसरे राउंड की काउंसिलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों को सीट मिली है उन्हें 22 से 24 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
JEECUP 2025: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (JEECUP) द्वारा पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित काउंसिलिंग प्रक्रिया के तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने 3rd राउंड की काउंसिलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग की थी, वे अब अपना सीट अलॉटमेंट स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
18 से 20 जुलाई तक हुई थी च्वाइस फिलिंग
तीसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए छात्रों को 18 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक विकल्प भरने का मौका मिला था। इसके बाद 21 जुलाई को सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। अब जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, उन्हें तय तिथियों में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
22 से 24 जुलाई तक कर सकेंगे फ्रीज या फ्लोट विकल्प का चयन
उम्मीदवारों को 22 जुलाई से 24 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन माध्यम से फ्रीज या फ्लोट विकल्प का चयन करना होगा। इसके साथ ही काउंसिलिंग शुल्क और सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी। यदि छात्र को आवंटित सीट से संतुष्टि है तो वह Freezing Option का चयन कर सकता है। अन्यथा, वह Float Option चुनकर अगले राउंड में बेहतर विकल्प का इंतजार कर सकता है।
दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 25 जुलाई
जो छात्र फ्रीज विकल्प चुनते हैं उन्हें 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक अपने संबंधित जिले के सहायता केंद्र पर दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) करवाना अनिवार्य होगा। सत्यापन के बिना प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी।
सीट से असंतुष्ट छात्र 26 जुलाई तक कर सकेंगे विड्रॉ
ऐसे छात्र जो आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और आगे काउंसिलिंग में भाग नहीं लेना चाहते, वे 26 जुलाई 2025 तक अपनी सीट विड्रॉ कर सकते हैं। विड्रॉ प्रक्रिया के बाद छात्र को सीट एक्सेप्टेंस और सिक्योरिटी फीस की वापसी मिल सकती है।
4th और 5th राउंड में अन्य राज्यों के छात्रों को भी मिलेगा मौका
तीसरे राउंड के पूरा होने के बाद अब काउंसिलिंग के चौथे और पांचवें चरण का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इन राउंड्स में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के छात्र भी भाग ले सकेंगे।
4th राउंड की काउंसिलिंग 28 जुलाई से शुरू
चौथे चरण की काउंसिलिंग 28 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक चलेगी। इसके बाद पांचवे राउंड की प्रक्रिया 6 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह चरण विशेष रूप से उन छात्रों के लिए अहम होगा जो अभी तक सीट नहीं पा सके हैं या जिनकी सीट से संतुष्टि नहीं है।
काउंसिलिंग शुल्क कितना देना होगा
उपर्युक्त चरणों में भाग लेने वाले छात्रों को काउंसिलिंग शुल्क के रूप में कुल ₹3250 जमा करना होगा। इसमें ₹3000 सिक्योरिटी फीस है जबकि ₹250 सीट एक्सेप्टेंस शुल्क है। यदि कोई छात्र बाद में अपनी सीट विड्रॉ कर लेता है तो उसकी राशि लौटाई जा सकती है।
ऐसे चेक करें JEECUP 3rd Round Seat Allotment Result 2025
– सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
– होमपेज पर Candidate Activity Board में दिए गए लिंक Round 3 Seat Allotment Result for JEECUP Counselling 2025 पर क्लिक करें।
– अब आवेदन संख्या (Application Number), पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉगिन करें।
– लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट दिखाई देगा।