संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने अमेरिका जा रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 25 सितंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। उनके साथ आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी होंगे।
World Update: इस साल के अंत में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक पर पूरी दुनिया की नज़रें टिकी हुई हैं। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब वैश्विक स्तर पर तनाव और उथल-पुथल का माहौल है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका जाएंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी हो सकती है।
25 सितंबर को होगी अहम मुलाकात
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 25 सितंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। यह बैठक यूएनजीए के औपचारिक सत्र से इतर होगी। खास बात यह है कि इस मुलाकात में पाकिस्तान के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी शरीफ के साथ मौजूद रहेंगे। इस मुलाकात को पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों की दिशा तय करने वाली बातचीत माना जा रहा है।
इजरायल-हमास मुद्दा
सूत्रों के मुताबिक इस बातचीत में पाकिस्तान में हाल ही में आई बाढ़, कतर पर इजरायल के हमले के प्रभाव और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। पाकिस्तान चाहता है कि अमेरिका उसके संकट में मदद करे और वैश्विक मंच पर उसका पक्ष मज़बूत किया जाए। वहीं अमेरिका की दिलचस्पी भी दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व की परिस्थितियों में है।
पीएम मोदी नहीं जाएंगे न्यूयॉर्क
इस बार भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएनजीए सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जयशंकर 27 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे।
पहले जारी की गई वक्ताओं की लिस्ट में पीएम मोदी का नाम शामिल था और वह 26 सितंबर को यूएनजीए को संबोधित करने वाले थे। लेकिन बाद में इस सूची में संशोधन किया गया और अब भारत की ओर से जयशंकर यह ज़िम्मेदारी निभाएंगे।
80वां सत्र और वैश्विक नेता
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू हो चुका है। इस सत्र की उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। परंपरा के मुताबिक ब्राजील सबसे पहले भाषण देगा और उसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति मंच पर आएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को पोडियम से दुनिया के नेताओं को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में वह पहली बार संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस भाषण को लेकर न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में उत्सुकता है, क्योंकि ट्रंप अक्सर अपने बयानों से वैश्विक बहस छेड़ देते हैं।
चीन, पाकिस्तान और अन्य देशों का कार्यक्रम
26 सितंबर को चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इजरायल के राष्ट्राध्यक्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। पाकिस्तान का यह संबोधन भी अहम माना जा रहा है क्योंकि उससे ठीक एक दिन पहले शहबाज शरीफ और ट्रंप की मुलाकात हो चुकी होगी।
हालांकि पीएम मोदी इस बार न्यूयॉर्क नहीं जा रहे, लेकिन विदेश मंत्री जयशंकर की मौजूदगी भारत के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है। जयशंकर वैश्विक मंच पर भारत की विदेश नीति, आर्थिक स्थिति और दक्षिण एशिया की सुरक्षा पर अपना पक्ष रखेंगे। भारत की ओर से यह संदेश देने की कोशिश होगी कि वह वैश्विक शांति और विकास में सक्रिय योगदान देता रहेगा।