उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को 27 जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं (IPHLab) और 42 जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में 50 बेड वाले अस्पताल सहित कुल 84 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत 484.69 करोड़ रुपये है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 27 जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं (आईपीएच लैब) और 42 जिलों में 50 बेड के अस्पताल सहित कुल 84 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीतापुर में 200 बेड के नए जिला चिकित्सालय भवन का भी शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 484.69 करोड़ रुपये है और यह राज्य के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
परियोजनाओं का विवरण और उद्देश्य
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और पहुँच को बेहतर बनाना है। इन परियोजनाओं के तहत:
- 27 जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं।
- 42 जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर 50 बेड के अस्पताल का निर्माण किया गया है।
- सीतापुर में 200 बेड के जिला चिकित्सालय भवन का शिलान्यास किया गया।
इन सुविधाओं से सामान्य जनता को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं, पैथोलॉजी जांच, मां व शिशु का टीकाकरण, दवा वितरण और प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलेगी। साथ ही, आईसीयू बेड व वेंटिलेटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। प्रदेश में अति गंभीर मरीजों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स विकसित किए जा रहे हैं। इन ब्लॉक्स में विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इससे मरीजों को जिलों में ही अत्याधुनिक उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
परियोजनाओं का भौगोलिक वितरण

ब्रजेश पाठक ने एटा में 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक, और जालौन, ललितपुर, आगरा, बदायूं, सिद्धार्थ नगर, बांदा, गोरखपुर, पीलीभीत, संभल, बागपत, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, अलीगढ़, हाथरस, अयोध्या, सुलतानपुर, संतकबीर नगर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, बस्ती, फतेहपुर, कौशांबी, गाजीपुर में आईपीएच लैब का लोकार्पण किया।
इसके अलावा, हापुड़, शामली, सिद्धार्थ नगर, बांदा, कानपुर देहात, उन्नाव, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, ललितपुर, अमरोहा, आजमगढ़ में दवा गोदाम का लोकार्पण किया गया। इससे दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC)
प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीएचसी और पीएचसी पर 50 बेड के अस्पताल खोले गए हैं। प्रमुख जिलों में शामिल हैं:
- प्रतापगढ़ के सुबंसा बैरमपुर, पृथ्वीगंज
- एटा के औव्वार, डेरवा, छिपालगढ़
- सतंकबीर नगर के बरई पार पैठान
- फतेहपुर के अल्लीपुर बहेरा
- गाजीपुर के गोला सुलतानपुर बैरीसाल
इसके अलावा लखनऊ की बेहटा सीएचसी, आगरा, मथुरा, हाथरस, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, अमेठी, संतकबीर नगर, मऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, बिजनौर, रामपुर, बहराइच, मिर्जापुर, भदोही, महोबा, कानपुर नगर, रायबरेली, बलिया, बस्ती और आजमगढ़ में 50 बेड अस्पताल शुरू किए गए हैं।













