एक 20 वर्षीय युवक मुहम्मद नौशाद, जो वाराणसी-रेलवे लाइन के पास स्थित एक झुग्गी-बस्ती में रहता था, 23 अक्टूबर की रात लगभग 10:30 बजे कूड़ा बीनने के लिए सैक लेकर निकला था।
वह जालालिपुरा के कब्रिस्तान के समीप गया, जहां कूड़ा बीनने को लेकर नाहिद नामक व्यक्ति से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि नाहिद ने “पटिया” से नौशाद के सिर पर पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सबूतों के आधार पर नाहिद की पहचान की और उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपी नाहिद को जलालिपुरा क्रॉसिंग के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना से इलाके में भय व्याप्त है और पुलिस ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।













