Pune

विधानसभा हंगामे के बीच तेज प्रताप का बयान वायरल, कहा- शनिवार को ही पहनते हैं काला

विधानसभा हंगामे के बीच तेज प्रताप का बयान वायरल, कहा- शनिवार को ही पहनते हैं काला

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों के विरोध के बीच तेज प्रताप यादव सफेद पोशाक में नजर आए। उन्होंने कहा कि शनिचर ग्रह के कारण वे शनिवार को ही काले कपड़े पहनते हैं।

Tej Pratap News: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहनकर सदन में उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सफेद कुर्ते में नजर आए, जिससे मीडिया का ध्यान उनकी ओर गया। जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि वह काले कपड़े क्यों नहीं पहन रहे हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "काला हम शनिवार को पहनते हैं। मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है।"

शनिचर ग्रह के प्रभाव की बात कही

तेज प्रताप यादव ने बताया कि वे ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार हर दिन विशेष रंग के वस्त्र पहनते हैं। शनिवार को वे काले कपड़े पहनते हैं क्योंकि उस दिन का संबंध शनि ग्रह से होता है और उनके अनुसार शनि का प्रभाव उनके ऊपर है। उन्होंने कहा, “हर दिन का एक महत्व होता है और उसी के अनुसार मैं अपने कपड़े तय करता हूं।” तेज प्रताप का यह बयान न सिर्फ सदन के बाहर चर्चा का विषय बन गया बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

विपक्ष ने SIR के खिलाफ जताया विरोध

बिहार विधानसभा के इस मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्षी दलों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया में अनियमितताएं हो रही हैं और सत्ताधारी पक्ष का हस्तक्षेप चुनावी निष्पक्षता को प्रभावित कर सकता है। विरोध जताने के लिए कई विधायक काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे। इस दौरान वेल में जाकर नारेबाजी की गई और कार्यवाही में बाधा डाली गई।

RJD विधायक टेबल पर चढ़े, मार्शल्स ने हटाया

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान RJD विधायक सतीश कुमार ने टेबल पर चढ़कर विरोध जताया। इसके बाद विधानसभा के मार्शल्स को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें जबरन नीचे उतारा गया। सदन में इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। लेकिन इसके बावजूद सरकार ने छह अहम विधेयक सदन में पेश किए।

सरकार ने सदन में रखे छह अहम विधेयक

बिहार सरकार की ओर से मंत्री मंगल पांडे ने धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक 2025 समेत छह विधेयकों को विधानसभा के पटल पर रखा। इनमें शामिल हैं:

  • बिहार मॉल सेवा कर प्रथम संशोधन विधेयक 2025।
  • बिहार नगर पालिका संशोधन विधेयक।
  • बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधन विधेयक।
  • बिहार कृषि भूमि संशोधन विधेयक।
  • बिहार भूमिगत पाइपलाइन संशोधन विधेयक।
  • धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक।

Leave a comment