Pune

विद्या बालन का नया ग्लैमरस लुक वायरल, फैंस बोले- 'बॉडी पॉजिटिविटी व नैचुरल ब्यूटी की मिसाल!'

विद्या बालन का नया ग्लैमरस लुक वायरल, फैंस बोले- 'बॉडी पॉजिटिविटी व नैचुरल ब्यूटी की मिसाल!'

एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में एक मैगजीन के कवर शूट के लिए बिल्कुल नए हेयरस्टाइल के साथ एक शानदार फोटोशूट करवाया है। इस लुक में उन्होंने अपने स्टाइल और ग्रेस से समय को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।

Vidya Balan Latest Look: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका नया ग्लैमरस और जवां नजर आने वाला लुक है। हाल ही में विद्या ने एक मैगजीन कवर के लिए शानदार फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 46 साल की उम्र में इस तरह का कॉन्फिडेंट और नेचुरल लुक देखकर लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे।

लाल गाउन और ब्राउन हेयरस्टाइल में नजर आईं विद्या बालन

इस मैगजीन कवर के लिए विद्या ने डीप नेक रेड गाउन, न्यू ब्राउन शेड के ओपन हेयर और बेहद कम मेकअप में पोज दिए। इस पूरे लुक में उन्होंने सादगी और ग्लैमर का बेहतरीन बैलेंस दिखाया। कवर स्टोरी का टाइटल था- 'A Force to Reckon With', जो पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में महिलाओं की अहमियत और विद्या बालन जैसे एक्टर्स के योगदान को सलाम करता है।

फैंस ने लुटाया प्यार, बोले- बोटॉक्स के ज़माने में नैचुरल ब्यूटी की मिसाल

फैंस सोशल मीडिया पर विद्या की तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा- वाह, 46 की उम्र में इतनी फ्रेश और यंग! ग्लो अलग ही है। तो किसी ने कहा, साइज जीरो और फिलर कल्चर के बीच नैचुरल ब्यूटी का एक बेहतरीन उदाहरण। कई यूजर्स ने यह भी कहा कि विद्या जैसी सीनियर और रियल एक्ट्रेस बॉलीवुड में एक जरूरी ताज़गी लेकर आती हैं, जो बाकी ग्लैमर इंडस्ट्री से अलग है।

हालांकि, विद्या बालन की तस्वीरों पर चर्चा सिर्फ तारीफों तक सीमित नहीं रही। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए कि विद्या बालन हमेशा बॉडी पॉजिटिविटी और कर्वी फिगर को लेकर खुलकर बातें करती आई हैं, लेकिन अब वो वजन कम करके ट्रेडिशनल ग्लैमरस लुक अपना रही हैं।

स्टाइल और फैशन पर विद्या बनीं इंस्पिरेशन

जहां एक ओर कुछ लोगों ने सवाल उठाए, वहीं ज्यादातर लोगों ने कहा कि विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस ही असली इंस्पिरेशन हैं, क्योंकि वे दिखाती हैं कि उम्र, फिगर या फैशन ट्रेंड की कैद में रहकर नहीं, बल्कि अपने कम्फर्ट और आत्मविश्वास के साथ स्टाइल में बदलाव करना कोई बुरी बात नहीं। किसी ने लिखा- नेपो किड्स को विद्या बालन से सीखना चाहिए कि कैसे बिना ओवरडोज ग्लैमर के भी क्लास दिखाया जाता है।

Leave a comment