ये युवक हरिद्वार से गंगाजल लेने और पूजा यात्रा (देवता की पालकी के साथ) कर लौट रहे थे। लौटते समय पांवटा साहिब में यमुना घाट पर स्नान करने गए। हिमाचल प्रदेश — पांवटा साहिब के यमूना घाट पर मंगलवार को तीन युवक स्नान के दौरान बह गए। रेस्क्यू टीम ने एक युवक अमित (23 वर्ष) का शव बरामद किया, जबकि कमलेश (22 वर्ष) और रजनीश (20 वर्ष) अभी भी लापता हैं।
प्रभावित:
अमित, उम्र 23 वर्ष कमलेश, उम्र 22 वर्ष रजनीश, उम्र 20 वर्ष उनमें से एक युवक पानी में उतरते ही तेज बहाव में फँस गया। बाकी दो उसे बचाने पानी में कूदे, लेकिन सभी तीन बह गए। गोताखोर, पुलिस और स्थानीय बचाव दल नदी में खोज अभियान चला रहे हैं। शव हरियाणा के कलेसर मंदिर के पास मिला — घटना स्थल से लगभग 14 किलोमीटर दूर। परिजन बताते हैं कि तीनों युवक दर्शन यात्रा से लौट रहे थे। प्रशासन ने कहा है कि खोज जारी है और सभी सहयोगी एजेंसियाँ प्रयास कर रही हैं।