Columbus

WPL 2026: RCB ने महिला टीम के नए हेड कोच का किया ऐलान, मालोलन रंगराजन संभालेंगे कमान

WPL 2026: RCB ने महिला टीम के नए हेड कोच का किया ऐलान, मालोलन रंगराजन संभालेंगे कमान

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के चौथे सीजन की तैयारियों के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) महिला टीम ने अपने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने यह जिम्मेदारी मालोलन रंगराजन को सौंपी है, जो पिछले छह वर्षों से सपोर्ट स्टाफ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।

स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन साल 2026 में खेला जाएगा, और इसके लिए मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। इसके पहले, 5 नवंबर को सभी पांच फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट का ऐलान कर दिया। इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) महिला टीम ने ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल शामिल हैं। 

इसके अलावा, RCB ने अपनी महिला टीम के नए हेड कोच का भी ऐलान कर दिया है, जो आगामी सीजन से अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए टीम का मार्गदर्शन करते नजर आएंगे।

मालोलन रंगराजन संभालेंगे कोचिंग की कमान

RCB महिला टीम ने घोषणा की कि आगामी WPL 2026 सीजन से मालोलन रंगराजन हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह ल्यूक विलियम्स की जगह लेंगे, जिन्होंने अपनी अन्य कोचिंग जिम्मेदारियों के चलते पद छोड़ने का निर्णय लिया था। मालोलन रंगराजन RCB महिला टीम के लिए स्काउटिंग प्रमुख और सहायक कोच के रूप में पिछले सीजन में टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के विकास में अहम योगदान दिया है और आगामी सीजन में टीम को नई दिशा देने की उम्मीद है।

ग्राउंड पर उनके अनुभव को देखते हुए टीम प्रबंधन ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। मालोलन रंगराजन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर भी काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 136 विकेट लिए और 1379 रन बनाए। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में तमिलनाडु, उत्तराखंड और साउथ जोन टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

आन्या श्रुबसोल को सपोर्ट स्टाफ में जोड़ा

RCB ने महिला टीम के सपोर्ट स्टाफ में आन्या श्रुबसोल को भी शामिल किया है। वह इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। उनका अनुभव टीम के गेंदबाजों के लिए बेहद अहम साबित होगा। WPL 2025 में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा था, इसलिए कोचिंग स्टाफ में यह बदलाव टीम के लिए नए अवसर और ऊर्जा लेकर आया है। आन्या श्रुबसोल के आने से टीम के गेंदबाजों की रणनीति और प्रदर्शन में सुधार की संभावना है।

Leave a comment