श्रीलंका ने तीसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस मैच में श्रीलंका की जीत में कामिल मिशारा और कुसल परेरा की तूफानी पारियों ने अहम भूमिका निभाई।
स्पोर्ट्स न्यूज़: कामिल मिशारा के अर्धशतक और कुसल परेरा की तूफानी पारी की मदद से श्रीलंका ने तीसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाए।
जवाब में श्रीलंका ने केवल 14 गेंद पहले ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में कामिल मिशारा को प्लेयर ऑफ द मैच और दुष्मंथा चमीरा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
जिम्बाब्वे की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बनाए। टीम की शुरुआत औसत रही। ब्रायन बेनेट ने 13 रन बनाए।तादिवानाशे मारुमनी ने अर्धशतक जड़ा, 44 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। सीन विलियम्स ने 11 गेंदों पर 23 रन जोड़े।कप्तान सिकंदर रजा ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए। जिम्बाब्वे की टीम ने हालांकि कुछ अच्छे व्यक्तिगत प्रयास किए, लेकिन श्रीलंका की गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव में रखा।
श्रीलंका की ओर से दुशान हेमंथा ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, दुष्मंथा चमीरा ने 2 विकेट लिए, जबकि मथीशा पथिराना और बिनुरा फर्नांडो को 1-1 सफलता मिली। जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने आखिरी तक मुकाबला किया, लेकिन विकेट नियमित रूप से गिरते रहे। टिनोटेन्डा मापोसा और रिचर्ड नगारवा की पारियों ने टीम को किसी हद तक समर्थन दिया।
श्रीलंका का जवाब: मिशारा और परेरा की धमाकेदार बल्लेबाजी
191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही। ओपनर पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। कुसल मेंडिस ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए और कैच आउट हुए। पथुम निसांका ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर उतरे कामिल मिशारा और कुसल परेरा ने टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया।
कामिल मिशारा ने 43 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली। कुसल परेरा ने 26 गेंदों में 46 रन* बनाकर टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका ने मात्र 14 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच को आराम से अपने नाम किया।