TVS Motor दे रही 1000% डिविडेंड! कंपनी ने हर शेयर पर ₹10 अंतरिम डिविडेंड घोषित किया, रिकॉर्ड डेट 26 मार्च तय। शेयर पिछले तीन वर्षों में 297% और पांच वर्षों में 536% चढ़ा।
Dividend Stocks: दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह डिविडेंड 1000% के अनुपात में दिया जाएगा। यह इस वित्तीय वर्ष में कंपनी का पहला अंतरिम डिविडेंड होगा।
डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित
टीवीएस मोटर ने गुरुवार को अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में इस फैसले की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 47,50,87,114 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों पर ₹10 प्रति शेयर (1000%) का अंतरिम डिविडेंड देने का निर्णय लिया है।
टीवीएस मोटर ने डिविडेंड पाने के लिए पात्र निवेशकों को तय करने के लिए 26 मार्च, शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट के रूप में घोषित किया है। यानी जिन निवेशकों के पास 26 मार्च तक कंपनी के शेयर होंगे, वे इस लाभ का हकदार होंगे।
टीवीएस मोटर का शेयर प्राइस इतिहास
टीवीएस मोटर के शेयरों ने पिछले कुछ वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर ₹71.15 (3.03%) की बढ़त के साथ ₹2,417.90 पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को भी शेयर में तेजी दर्ज की गई थी। हालांकि, सितंबर 2023 में ₹2,958 प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद इसमें गिरावट का रुख देखने को मिला है। वर्तमान में शेयर अपने उच्चतम स्तर से 18% छूट पर ट्रेड कर रहा है।
लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न
हालांकि, मौजूदा गिरावट के बावजूद, टीवीएस मोटर ने पिछले तीन वर्षों में 297% और पिछले पांच वर्षों में 536% तक का रिटर्न दिया है। यह दर्शाता है कि लॉन्ग टर्म निवेशकों को इस स्टॉक ने जबरदस्त मुनाफा दिया है।