इस हफ्ते शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1% चढ़े, जबकि स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी बढ़त दर्ज हुई। कई स्टॉक्स में 10% से लेकर 55% तक का उछाल देखने को मिला। निवेशकों को हेल्थकेयर, फार्मा और ऑटो सेक्टर से खासा फायदा हुआ।
Market this Week: इस हफ्ते शेयर बाजार निवेशकों के लिए मुनाफा कमाने वाला साबित हुआ। 4 दिन के कारोबार में सेंसेक्स 739 अंक चढ़कर 80,597 और निफ्टी 268 अंक बढ़कर 24,631 पर बंद हुआ। बाजार में तेजी की वजह अर्थव्यवस्था से जुड़े पॉजिटिव आंकड़े, कंपनियों के अच्छे नतीजे और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रही। स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स ने भी मजबूत प्रदर्शन किया। यात्रा ऑनलाइन, एनएमडीसी स्टील और जेएम फाइनेंशियल जैसे शेयरों ने 20% से ज्यादा की छलांग लगाई, जबकि कुछ स्टॉक्स में गिरावट भी देखने को मिली।
कैसा रहा बाजार का हाल
सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 739.87 अंक यानी 0.92 प्रतिशत चढ़कर 80,597.66 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 ने भी मजबूती दिखाई और 268 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,631.30 पर पहुंच गया।
इसी दौरान बीएसई लार्ज कैप और मिड कैप इंडेक्स में करीब 1-1 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली। स्मॉल कैप इंडेक्स भले ही 0.4 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, लेकिन इस इंडेक्स के कई स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया और निवेशकों को मालामाल कर दिया।
सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन
हफ्ते के दौरान निफ्टी हेल्थकेयर और निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा चमके। दोनों में करीब 3.5-3.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.7 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 प्रतिशत मजबूत हुआ।
हालांकि, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट देखी गई। दोनों इंडेक्स क्रमशः 0.5 प्रतिशत नीचे रहे।
एफआईआई और डीआईआई का खेल
विदेशी निवेशक यानी एफआईआई लगातार सातवें हफ्ते बिकवाली के मूड में रहे। इस सप्ताह उन्होंने 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेच डाले। अगस्त महीने में अब तक एफआईआई कुल 24,191.51 करोड़ रुपये की सेल कर चुके हैं।
वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक यानी डीआईआई लगातार 17वें हफ्ते खरीदार बने रहे। इस बार उन्होंने 19 हजार करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अगस्त में अब तक डीआईआई की कुल खरीदारी 55,795.28 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
कहां हुई सबसे ज्यादा कमाई
हफ्ते भर में 25 से ज्यादा स्टॉक्स ऐसे रहे जिनमें 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई। इनमें से 10 से ज्यादा स्टॉक्स ने 15 प्रतिशत से ऊपर का रिटर्न दिया। 4 स्टॉक्स तो 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए। सबसे ज्यादा फायदा यात्रा ऑनलाइन ने दिया। इस स्टॉक ने 55 प्रतिशत की छलांग लगाई।
इसके अलावा एचबीएल इंजीनियरिंग में 28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। एनएमडीसी स्टील और जेएम फाइनेंशियल दोनों ही 21-21 प्रतिशत चढ़े। रिको ऑटो ने 18 प्रतिशत से ज्यादा का फायदा दिया।
EIH और वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने करीब 18 और 16 प्रतिशत की बढ़त दिखाई। शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स में भी 16 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ।
किसे उठानी पड़ी मार
हालांकि, बाजार में हर किसी को फायदा नहीं हुआ। 10 से ज्यादा स्टॉक्स ऐसे भी रहे जिन्होंने 10 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान दिया। इनमें सबसे बड़ी गिरावट पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट में देखने को मिली, जो 17 प्रतिशत से ज्यादा टूटा।
NIBE में भी करीब 17 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा कई छोटे स्टॉक्स में निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा, हालांकि इनमें से किसी में भी नुकसान 20 प्रतिशत से ऊपर नहीं गया।
क्यों आया बाजार में उत्साह
इस हफ्ते बाजार की मजबूती के पीछे कई कारण रहे। अर्थव्यवस्था से जुड़े ताजा आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे। कई कंपनियों के तिमाही नतीजों ने निवेशकों को खरीदारी के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी बाजार को राहत दी।
लगातार बिकवाली से दबे बाजार को इन फैक्टर्स की वजह से मजबूती मिली और निवेशकों ने तेजी से खरीदारी की।