Columbus

Stock Crash Alert: गिरते बाजार में Expert की सलाह, इन सेक्टर्स पर करें फोकस

Stock Crash Alert: गिरते बाजार में Expert की सलाह, इन सेक्टर्स पर करें फोकस
अंतिम अपडेट: 8 घंटा पहले

ट्रंप टैरिफ और मंदी के डर से बाजार गिरा, निवेशकों की ₹13 लाख करोड़ संपत्ति डूबी। जानें किन सेक्टर्स में रिकवरी की उम्मीद और एक्सपर्ट्स की सलाह।

Stock Crash Alert: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार, 7 अप्रैल को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। BSE Sensex और NSE Nifty ने लगभग 10 महीनों का सबसे निचला स्तर छू लिया। इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित टैरिफ और ग्लोबल मंदी को लेकर बढ़ती चिंताएं हैं। निवेशकों ने रिस्की एसेट्स से दूरी बनाते हुए भारी मात्रा में बिकवाली की।

Nifty-50 इंडेक्स 742.85 अंक गिरकर 22,161.60 पर बंद हुआ, वहीं BSE Sensex 2,226.79 अंक टूटकर 73,137.90 पर पहुंच गया। ये दोनों बेंचमार्क्स 4 जून, 2024 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी एक-दिन की गिरावट दर्शाते हैं।

₹13 लाख करोड़ की संपत्ति का नुकसान

शेयर बाजार की इस गिरावट ने निवेशकों की संपत्ति को गहरा झटका दिया। शुक्रवार के मुकाबले BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹13,39,519 करोड़ घटकर ₹3,90,70,081.92 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे यह साफ होता है कि निवेशकों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

Experts की सलाह: Panic से बचें, 'Wait and Watch' करें

Motilal Oswal Financial Services के टेक्निकल हेड रचित जैन के मुताबिक, फिलहाल ग्लोबल फैक्टर्स ही बाजार की दिशा तय करेंगे। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को 'Wait and Watch' की स्ट्रेटजी अपनानी चाहिए।

Geojit Investments के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने भी यही सलाह दी और कहा कि जब तक टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता साफ नहीं होती, तब तक सतर्क रहना जरूरी है।

Stoxkart के CEO प्रणय अग्रवाल ने निवेशकों को Panic Selling से बचने की सलाह दी और कहा कि SIPs को जारी रखें और क्वालिटी शेयरों को डिस्काउंट पर खरीदने पर विचार करें। साथ ही Portfolio Diversification और Risk Management को प्राथमिकता देने की जरूरत है।

किन सेक्टर्स में है रिकवरी की उम्मीद?

Quantace Research के कार्थिक जोनगदला ने बताया कि ट्रंप टैरिफ के चलते IT सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। हालांकि, प्राइवेट बैंकिंग, FMCG, OMCs और पेंट्स जैसे सेक्टर्स में रिकवरी की सबसे पहले उम्मीद की जा रही है। IT में कमजोरी अभी बनी रह सकती है।

Leave a comment