Sawan 2024 Start Date: कब शुरू होगा भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन? पांच सालों के बाद बन रहा गजब का संयोग, जानिए सावन माह के बारे में

Sawan 2024 Start Date: कब शुरू होगा भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन? पांच सालों के बाद बन रहा गजब का संयोग, जानिए सावन माह के बारे में
Last Updated: 30 नवंबर -0001

भोलेनाथ के भक्तों को सावन महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें इस बार सावन का महीना 22 जुलाई सोमवार को और सावन का समापन 19 अगस्त सोमवार को ही होगा। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश कुमार झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि पांच वर्षों बाद सावन माह का आरंभ व समापन का अनोखा संयोग बना हैं। 

सावन का महीना: देवाधिदेव महादेव का प्रिय महीने सावन की शुरुआत सोमवार 22 जुलाई से होगीं। वहीं समापन्न 19 अगस्त सोमवार को ही होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि मां पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए सावन में एक महीने तक कठोर तप किया था। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश कुमार झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि पांच वर्षों बाद सावन माह का आरंभ व समापन सोमवार को होगा। साथ ही इस बार पांच सोमवार का विशेष संयोग ही बना हैं।

इस बार पांच सावन के सोमवार

 ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश कुमार झा ने बताया की इस बार पांच सावन के सोमवार का संयोग बना हैं. पहला सावन सोमवार 22 जुलाई, दूसरी सोमवारी 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त और पंचम सोमवार 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन होगा। सावन में भगवान शिव की पूजा, जलाभिषेक, रूद्राभिषेक करने से शिव की कृपा अपने भक्तो पर बनी रहती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन में समुद्र मंथन से निकले विष को शिव जी ने कंठ में धारण किया था। विष के प्रभाव को कम करने के लिए सभी देवी-देवताओं ने उन्हें दूध-जल अर्पित किया। इसी लिए सावन महीने के दौरान शिवलिंग पर दूध-जल अर्पित किया जाता हैं।

सावन में आने वाले प्रमुख पर्व

* 22 जुलाई: सावन मास का आरंभ, पहला सोमवार

* 29 जुलाई: दूसरी सोमवारी व्रत

* 31 जुलाई: कामदा एकादशी का व्रत

* 02 अगस्त: मासिक शिवरात्रि पर्व

* 04 अगस्त: हरियाली अमावस्या

* 05 अगस्त: तीसरा सोमवार का व्रत

* 07 अगस्त: हरियाली तीज का पर्व

* 09 अगस्त: नाग पंचमी का त्यौहार

* 12 अगस्त: चौथा सोमवार का व्रत

* 15 अगस्त: पुत्रदा एकादशी व्रत

* 17 अगस्त: प्रदोष व्रत

* 19 अगस्त: पांचवा व अंतिम सोमवार, सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन।

 

Leave a comment