Kia Sonet Launched New Car: Kia Sonet ने भारतीय बाजार में उतारी नई GTX वेरिएंट, जानें इसकी कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

Kia Sonet Launched New Car: Kia Sonet ने भारतीय बाजार में उतारी नई GTX वेरिएंट, जानें इसकी  कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
Last Updated: 03 जुलाई 2024

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन एसयूवी और एमपीवी कार का ऑफर किया है। कंपनी ने हाल में ही में सबसे सस्ती एसयूवी Sonet का नया GTX वेरिएंट लॉन् किया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...

ऑटो डेस्: Kia कार कंपनी की ओर से Compact SUV के तौर पर Sonet का नया GTX वेरिएंट भारतीय बाजार में लाया गया है। कंपनी की ओर से पेश किए गए नए वेरिएंट में शानदार फीचर्स और इसकी कीमत भी काफी कम है। कंपनी द्वारा बाजार मांग को देखते हुए ग्राहकों की पसंद के साथ नए वेरिएंट में क्लासिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया हैं।

किआ मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी Sonet का GTX वेरिएंट लॉन् किया गया है। कंपनी की ओर से लॉन् किए गए नए वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक रंग के साथ बाजार में लाया गया है। कंपनी ने 2 जुलाई 2024 को नए वेरिएंट को लॉन् किया है, इससे पहले अप्रैल महीने में भी एसयूवी के HTE(O) और HTK(O) वेरिएंट्स बाजार में उतारे गए थे।

नई कार में क्या-क्या हैं फीचर्स

अधिकारी ने Subkuz.com को जानकारी देते हुए बताया कि Kia Sonet GTX वेरिएंट में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए। इसमें ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री राउंड कैमरा, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, एयर प्यूरीफायर सिस्टम, ऑटो हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग, फोर वे इलेक्ट्रिकली पावर्ड ड्राइवर सीट, 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील् शामिल किये गए हैं।

दमदार इंजन की पेशकश

बताया है कि कंपनी की ओर से इस नए वेरिएंट में 1.0 लीटर जीडीआई स्मार्ट स्ट्रीम 7डीसीटी और 1.5 लीटर सीआरडीआई वीजीटी 6एटी इंजन का विकल् दिया गया है। सबसे ज्यादा खास बात यह है कि कंपनी की ओर से इस वेरिएंट को सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही बाजार में उतारा गया हैं, इसमें किआ की ओर से मैनुअल ट्रांसमिशन को शमी नहीं किया गया हैं।

कितनी सुरक्षित है नई कार

जानकारी के मुताबिक सोनेट जीटीएक् वेरिएंट में सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है। इसमें एबीएस, ईबीडी, ईएसएस,बीएएस, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, फ्रंट ड्यूल एयरबैग, फ्रंट साइड एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, आइसोफिक् चाइल् एंकर, ऑल सीट बेल् रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, चारों पहियों में डिस् ब्रेक, Level-1 ADAS, एफसीडब्ल्यू, एलवीडीए जैसे सेफ्टी फीचर्स लगाए गए है ताकि दुर्घटना से अंदर बैठे व्यक्ति को बचाया जा सकें।

नए वेरिएंट की कितनी है कीमत

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की ओर से Sonet GTX वेरिएंट को HTX+ और GTX+ के बीच की पोजिशन में शामिल किय गया है। बता दें कंपनी की ओर से सोनेट GTX वेरिएंट को 13.71 लाख रुपये की एक् शोरूम कीमत पर लॉन् किया गया हैं।

Leave a comment
 

Latest News