APTET JULY 2024: आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, चार जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें परीक्षा की पूरी जानकारी

APTET JULY 2024: आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, चार जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें परीक्षा की पूरी जानकारी
Last Updated: 03 जुलाई 2024

आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (APDSC- Andhra Pradesh AP District Selection Committee) की ओर से आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) का नोटिफिकेशन मंगलवार (2 जुलाई) को जारी कर दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार (4 जुलाई) सी शुरू होगी।

एजुकेशन डेस्क: आंध्र प्रदेश टीईटी 2024 की तैयारी में जुटे हुए उम्मीदवारों के लिए शिक्षा विभाग ने खुशखबरी जारी की की. आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (APDSC) की ओर आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) 2024 के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित तारीख 17 जुलाई तक कर सकता हैं।

इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें पंजीकरण

आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) 2024 के लिए APDSC की ओर से जारी विशेष पोर्टल, aptet.apcfss.in पर उपलब्ध लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पोर्टल पर पंजीकरण और परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना पड़ेगा, तभी उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण पूरा कर पाएंगे। आवेदन समिट होने के बाद उम्मीदवार अप्लीकेशन की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

कक्षाओं के अनुसार होंगे पेपर

आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन अलग-अलग कक्षाओं में विषय शिक्षण बनने हेतु पात्रता निर्धारित करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कक्षा के मुताबिक अलग-अलग विषय का पेपर  की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

1. कक्षा 1 से 5 तक शिक्षण के लिए पात्रता परीक्षा - पेपर 1ए

2. कक्षा 1 से 5 तक विशेष शिक्षा शिक्षण के लिए पात्रता परीक्षा - पेपर 1बी

3. कक्षा 6 से 8 तक शिक्षण के लिए पात्रता परीक्षा - पेपर 2ए

4. कक्षा 6 से 8 तक विशेष शिक्षा शिक्षण के लिए पात्रता परीक्षा- पेपर 2बी

Leave a comment
 

Latest Columbus News