कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा का 26वां दल मंगलवार को आधार शिविर में पहुंच जाएगी। ग्रीष्मकाल में चलने वाली इस यात्रा का समापन भी इसी के साथ हो जाएगा। उसके बाद जुलाई-अगस्त महीने में यात्रा बंद रहेगी।
पिथौरागढ़: कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा का 26वां दल मंगलवार (25 जून) को आधार शिविर में पहुंच जाएगा। ग्रीष्मकाल में चलने वाली इस यात्रा का समापन भी इसी के साथ हो जाएगा। बताया कि जुलाई और अगस्त महीने में मानसून के कारण निगम द्वारा यात्रा संचालन बंद रखा जाएगा। केएमवीएन पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश कुमार गुरुरानी ने Subkuz.com को बताया कि इस बार की यात्रा के लिए 26 यात्री दल बनाए गए थे। जिसमें से 15 यात्रा दल पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश की यात्रा पर गए। इन सभी दलों में से अंतिम दल सोमवार को पिथौरागढ़ पहुंच गया और मंगलवार को धारचूला पहुंच जाएगा।
ज्योलिंगकोंग और ऊं पर्वत मार्ग पर स्थापित होगी पुलिस चौकी
जानकारी के मुताबिक सोमवार को एडीजी (एडिशनल डायरेक्टर जनरल) अमित कुमार सिन्हा ने चीन सीमा से लगे गुंजी में निर्माणाधीन थाने के भवन का निरीक्षण किया था। इस मौके पर थाने मे तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहां कि क्षेत्र में बढ़ रहे पर्यटन को देखते हुए ज्योलिंगकोंग और ऊं पर्वत मार्ग पर दो नई पुलिस चौकियां खोली जाएगी, जिसके लिए अधिकारीयों को प्रस्ताव भेजा जाएगा।