SSC CGL Update 2024: SSC CGL Exam डेट जारी, 9 सितम्बर से शुरू होगी टियर 1 की एग्जाम, form correction 10 अगस्त से तय

SSC CGL Update 2024: SSC CGL Exam डेट जारी, 9 सितम्बर से शुरू होगी टियर 1 की एग्जाम, form correction 10 अगस्त से तय
Last Updated: 10 अगस्त 2024

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरूवार, 8 अगस्त को संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा की तारीख का ऐलान (SSC CGL Exam Date 2024) कर दिया गया हैं। पहले चरण टियर 1 का आयोजन 9 से 26 सितंबर तक किए जाने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त SSC उम्मीदवारों को पहले से सबमिट किए गए अपने ऑनलाइन आवेदन में गलतियों को सुधारने का एक और मौका दे रही है।

Civil Survice Update: SSC CGL परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी हैं। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों स्नातक योग्यता वाले घोषित खाली पदों पर सीधी भर्ती निकाली हैं। इसके अतिरिक्त संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 की डेट भी जारी कर दी हैं। आयोग द्वारा गुरूवार, 8 अगस्त को जारी अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा के पहले चरण (tear1) का आयोजन 9 से 26 सितंबर तक किया जाएगा।

Admit Card की सूचना जल्द होगी जारी

सूचना के मुताबिक, SSC ने CGL परीक्षा 2024 के टियर 1 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए candidates को admit card को डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की डेट की जानकारी अभी नहीं दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पहले परीक्षाओं के पैटर्न को देखें तो SSC CGL 2024 टियर 1 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने की डेट से 3-4 दिन पहले जारी करता है। ऐसे में आपको सूचित कर दे कि आधिकारिक अपडेट के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर जारी होने वाली सूचनाओं पर ध्यान दें।

 SSC Exam form करेक्शन की date जारी

SSC ने CGL 2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को पूर्व में submit किए गए अपने ऑनलाइन आवेदन में सुधार  करने का एक अंतिम मौका दे रही हैं।ऐसे में जिस किसी भी उम्मीदवार को अपने सबमिट किए गए आवेदन में सुधार या संशोधन करना है, वे आयोग द्वारा 10 अगस्त की सुबह 1 बजे से 11 अगस्त की रात 11 बजे के बीच open की जाने वाली अप्लीकेशन करेक्शन विंडो (Application Correction Window) के जरिये इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को यह खास ध्यान देना है कि SSC ने इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार के संशोधन की अनुमति नहीं दिए जाने की घोषणा भी कर दी है।

 

 

Leave a comment