गुजरात सेकेंडरी एण्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने शनिवार (११ मई 2024) को SSC (क्लास 10 बोर्ड) का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश में 7.32 लाख बच्चों ने 10वीं बोर्ड की एग्जाम दी थी।
नई दिल्ली: गुजरात सेकेंडरी एण्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने 10वीं बोर्ड 2024 का परीक्षा परिणाम शनिवार (११ मई) को घोषित कर दिया हैं. रिजल्ट का 7.32 लाख स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है। गुजरात सेकेंडरी एण्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने वर्ष 2023-24 के दौरान सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर आज सुबह एक्टिव कर दिया हैं। परीक्षा में 82.57 प्रतिशत छात्र ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं।
बोर्ड द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि गुजरात बोर्ड सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट के नतीजों की घोषणा शनिवार (११ मई) को सुबह 8 बजे कर दी गई। आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र अपना परीक्षाफल आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर देख सकते हैं। बताया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 11 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित हुई थी।
ऐसे चैक करें परिणाम
* सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर लॉगिन करें।
* वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके पेज को ओपन करें।
* अब स्टूडेंट अपना सीट नंबर भरकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
* आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।