Gujrat Fire Accident News: राजकोट के गेमिंग जॉन में लगी भयंकर आग, अब तक 23 लोगों की मौत, राहत कार्य में लगी सुरक्षा टीम

Gujrat Fire Accident News: राजकोट के गेमिंग जॉन में लगी भयंकर आग, अब तक 23 लोगों की मौत, राहत कार्य में लगी सुरक्षा टीम
Last Updated: 26 मई 2024

राजकोट टीआरपी मॉल के गेमिंग जॉन में शनिवार को वीकेंड होने के कारण कई परिवार के लोग अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। इस दौरान अचानक से भीषण आग लग गई और लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि 5 किमी दूर तक धुएं का गुबार उठता दिख रहा था।

राजकोट: गुजरात में राजकोट के नानामवा रोड पर स्थित टीआरपी मॉल के गेम जोन में शनिवार (25 मई) को अचानक से भयंकर आग लग गई। इस हादसे में  24 लोगों की जान चली गई, जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। जानकी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि दोपहर बाद लगभग चार-सवा चार बजे गेम जॉन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे। शनिवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बच्चों के साथ अभिभावक भी मौजूद थे। इस दौरान फाइबर से बना गेमिंग जोन अचानक से आग की भयंकर लपटों में घिर गया।

घटना की सूचना मिलने के बढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई। फायर कर्मियों को काफी घंटों तक आग बुझाने के लिए लगातार मशक्कत करना पड़ा। लोहे के स्ट्रक्चर पर गेमिंग जोन बनने के कारण फायर कर्मियों को बचाव कार्य में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके कारण कई लोगों को आग की लपटों से बचाया नहीं जा स्का।

पीएम मोदी ने घटना पर जताया शोक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन हादसे में प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए काम कर रहा है। मोदी जी ने राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र कुमार पटेल से संपर्क किया। पीएम ने कहां कि मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खोया है। हादसे के बाद गेमिंग जोन का संचालक युवराज कुमार और उसमे काम करने वाले 30-35 कर्मचारी रफूचक्कर हो गए।

पुलिस आयुक्त राजू कुमार भार्गव ने बताया कि अभिभावकों और स्वजन से उनके बच्चों एवं संबंधियों की पूरी जानकारी ली जा रही है, जिससे लापता लोगों और मरने वाले लोगों की जानकारी जुटाने में मदद मिल सके। बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने 15 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला है। उनका सिविल अस्पताल में उपचार करवाया है रहा है। गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र कुमर पटेल ने घटना राजकोट के अन्य सभी गेमिंग जोन को बंद करने के सख्त आदेश दिए हैं।

कैसे लगी भयंकर आग?

 प्रत्यक्षदर्शियों ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि शनिवार होने के कारण गेमिंग जोन में लोगों की काफी भीड़ मौजूद थी। जॉन के ऊपरी भाग में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। फायर ब्रिगेड अहमदाबाद के अधिकारी राजेश कुमार भट्ट ने कहां कि घटना की पूरी तहकीकात के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा। अचानक आग लगने के कारण गेमिंग जोन परिसर में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि 5 किमी दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।

कई लोगों के फंसे होने की संभावना

अधिकारी ने बताया कि आग और धुएं के बीच गेमजोन में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की संभावना जताई गई है। टीआरपी मॉल में आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। सुरक्षा टीम की ओर से लगातार बचाव अभियान चल रहा हैं। पुलिस ने घटना स्थल की ओर आने वाले सभी रास्ते सीज कर दिए है। शहर के भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार दोशी घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहां कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राहत और बचाव कार्य के दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक टीआरपी मॉल के गेम जोन में लगी भयंकर आग की घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र कुमार पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर लिखा, "राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना के बाद नगर निगम और प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही घायलों के इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का आहान किया।" सीएम ने लिखा, ''राज्य सरकार मरने वाले के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देगी। इस घटना की तहकीकात के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और मामले की गहनता से जांच की जिम्मेदारी दी गई हैं।

 

 

Leave a comment
 

Latest News