Columbus

राजस्थान पॉलिटिक्स : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना:सीएम गहलोत को छलिया जादूगर बताया,

राजस्थान पॉलिटिक्स : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना:सीएम गहलोत को छलिया जादूगर बताया,
अंतिम अपडेट: 11-06-2023

सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में अपनी पार्टी के पक्ष में काफी प्रचार प्रसार किया लेकिन बीजेपी को यह कहां पसंद था। उन्होंने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत एक छलिया जादूगर है यह बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने बयान में कहा था। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अशोक गहलोत सरकारी कार्यालय में करोड़ों रुपए का घोटाला करते हैं इसी के साथ जो केंद्र सरकार जो योजनाएं लाती हैं उनके अंदर कुछ पैसा जोड़कर उसे अपने नाम से आगे बढ़ा देते हैं और शाबाशी खुद लेना चाहते हैं लेकिन आपको ऐसा करना बंद करना होगा यदि आपको वास्तव में जनता का भला करना है तो कुछ योजनाएं खुद से निकालनी होगी। 

सीपी जोशी ने कहा कि आपने प्रदेश के अंदर अपराध, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, बेरोजगारी जैसे कई बुराइयां पैदा किये हैं। सीपी जोशी ने अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा आपका पूरा ध्यान सत्ता की कुर्सी पर है। आपका मकसद यही है कि आप को कैसे ना कैसे करके राजस्थान में दूसरी बार सत्ता की कुर्सी पर बैठना है ,लेकिन समाज में चल रहे अपराधों को लेकर आप बिल्कुल भी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। साथ ही किसानों को, युवाओं को लेकर आपके कोई भी नई योजनाएं नहीं ला रहे है। समाज में बढ़ रही बेरोजगारी के लिए भी आप कुछ नहीं कर रहे हैं ऐसे में सिर्फ कुर्सी के लिए सीएम का खड़ा होना कतई सही बात नहीं है।

Leave a comment