Ghaziabad Fire News: ट्रॉनिका सिटी की तीन फैक्ट्रियों में लगी भयंकर आग, फायर बिग्रेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां लगी आग बुझाने में, जानें कैसे हुआ हादसा

Ghaziabad Fire News: ट्रॉनिका सिटी की तीन फैक्ट्रियों में लगी भयंकर आग, फायर बिग्रेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां लगी आग बुझाने में, जानें कैसे हुआ हादसा
Last Updated: 16 जून 2024

गाजियाबाद जिले के ट्रॉनिका सिटी के सेक्टर A3 संपत पैकेजिंग फैक्ट्री में सुबह अचानक से भयंकर आग लग गई। पहले एक फैक्ट्री में लगी आग लगी उसके बाद धीरे-धीरे दो और फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड की 10 से अधिक गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई हैं।

नई दिल्ली: गाजियाबाद जिले के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में पैकेजिंग फैक्ट्री में शनिवार (15 जून) सुबह करीब 9:40 बजे अचानक से भयंकर आग लग गई। आग पहले एक फैक्ट्री में लगी उसके बाद देखते ही देखते आग आसपास की दोनों फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमनकर्मी 10 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने में लगे हुए है। Subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में पॉलीथिन समेत अन्य सामग्री में आग लगने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

तीन फैक्ट्री आग की चपेट में

जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की दस गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग इतनी भयंकर थी की तेज लपटें और धुएं का गुबार आसमान में दूर से भी दिखाई दे रहा था। आग ने आसपास की दोनों फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार पाल ने बताया कि अभी तक आग लगने के दौरान किसी प्रकार की जन हानि की सूचना नहीं है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को खाली कराने में लगी हुई हैं।

 

Leave a comment
 

Latest News